जयपुर में आमिर खान ने की नए गाने की तैयारी, सलमान खान की फेवरेट एक्ट्रेस संग लड़ाएंगे इश्क

जयपुर में आमिर खान ने की नए गाने की तैयारी, सलमान खान की फेवरेट एक्ट्रेस संग लड़ाएंगे इश्क
X
Aamir Khan: आमिर खान का जल्द ही नया गाना रिलीज होने वाला है। इस गाने में अपने लुक को उन्होंने जयपुर शेड्यूल के दौरान तैयार किया है।

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का जल्द ही नया गाना रिलीज होने वाला है। अपने इस नए गाने की तैयारी में आमिर खान खूब मेहनत कर रहे है। ये गाना आमिर खान अपने दोस्त अमीन हाजी संग मिलकर तैयार कर रहे है। इस गाने में आमिर खान का जो लुक दर्शकों को देखने को मिलेगा, वो लुक उन्होंने खुद ही डिजाइन किया है। यही कारण है कि आमिर खान के लिए ये नया गाना काफी महत्व रखता है।

एक रिपोर्ट में दिए जानकारी के मुताबिक आमिर खान ने अपना ये लुक जयपुर शेड्यूल के दौरान तैयार किया था। उनके इस गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट एली अवराम नजर आएंगी। वही बात करें अगर वर्कफ्रंट की तो, आमिर जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान लीडर रोल में दिखाई देंगी। वहीं उनका 'महाभारत' प्रोजेक्ट को लेकर अभी भी तनातनी हो रही है।

दरअसल, बीते कई सालों से आमिर खान 'महाभारत' पर आधारित फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन अब उनका ये प्रोजेक्ट ठंडे बसते में चला गया है। ऐसे में आमिर खान ने खुद ही 'महाभारत' को ना बनाने का फैसला लिया। आमिर खान को पिछली बार 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तां' में देखा गया था। जिसके बाद से फैंस उनकी फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ऐसे में उनके नए गाने की खबर ने फैंस के बीच खुशियां भर दी है।

Tags

Next Story