लगान के 20 साल पूरे होने पर आमिर खान को याद आयी Ex-Wife रीना दत्ता की डांट, पढ़ें पूरा किस्सा

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी ऑस्कर- नॉमिनेटेड फिल्म 'लगान' (Lagaan) के 20 साल पूरे होने पर, फिल्म की निर्माता और अपनी Ex-Wife रीना दत्ता (Reena Dutt) की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि 'लगान' पर काम करने से पहले रीना को फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन जल्द ही वह चीजों के टेक्निकल साइड से भी परिचित हो गईं। एक बार तो उनकी एक्स वाइफ ने लगान की फिल्मिंग में देरी होने के एक्टर के निर्णय को लेकर उन्हें डांट भी खिला दी थी।
आमिर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "एक याद जो मेरे साथ हमेशा रहती है, वह यह है कि रीना ने फिल्म को कैसे संभाला। रीना, मेरी Ex-Wife, लगान फिल्म की निर्माता थीं। उन्हें उस वक्त तक फिल्मों की कोई जानकारी नहीं थी। हमारी शादी के कई सालों बाद भी उसे फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं थी। जब मैंने उसे एक रात कहा कि मैं इसे प्रोड्यूस कर रहा हूं, और उसकी मदद की ज़रूरत होगी। तो उसने कहा, 'मुझे फिल्म के बारे में कुछ भी नहीं पता है। , मैं आपकी क्या मदद कर सकती हूं?'।"
इसके बाद आमिर ने बताया कि उनके बढ़ावा देने पर रीना ने प्रोमिस किया की वह सीखेंगी। आगे आमिर ने कहा, "उसने आई लर्न क्या बोल दिया कि उसने पूरा सीख लिया। वह सुभाष घई (Subhash Ghai) से मिली, वह मनमोहन शेट्टी (Manmohan Shetty) से भी मिली जो लैब चलाते है। मैने उससे कहा कि मै उसे कुछ भी सिखाने नहीं वाला। इसलिए उसने अपने दम पर सीखा। उसने इसे क्रैक किया, और एक अनुभवी निर्माता के तौर पर फिल्म का निर्माण किया। और यह कुछ ऐसा है जिसे मैं अपने जीवन में हमेशा याद रखूंगा,"।
आमिर ने एक घटना को याद किया जिसमें उन्हें रीना द्वारा एक निर्णय लेने के लिए डांटा गया था जिससे शूटिंग में देरी हुई थी। आमिर और आशुतोष ने रीना से कहा कि उन्हें और 1500 लोगो की आवश्यकता होगी। आमिर ने कहा, "आशुतोष ने रीना से कहा कि 'इतने लोग मुझे कम लग रहे हैं, हमें और लोगो की आवश्यकता होगी।' इस पर रीना का रिएक्शन था कि अब लास्ट टाइम पर मै और लोगो को कहां से लेकर आऊं। आपने 500 लोगो के लिए कहा था और मै ले आयी। अब आप शूट करो।" उन्होंने कहा कि रीना ने उन्हें मस्ती करने के लिए डांटा था। आमिर ने कहा कि आखिरकार, शूटिंग में देरी करने के उनके फैसले के लिए उन्हें अधिक पैसे खर्च करने पड़े, लेकिन इसका रिजल्ट काफी बेहतर आया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS