आमिर की भतीजी ने किया इस खराब फिल्म से डेब्यू, इसीलिए छाई खामोशी

आमिर की भतीजी ने किया इस खराब फिल्म से डेब्यू, इसीलिए छाई खामोशी
X
आमिर खान (Aamir Khan) की भतीजी और निर्माता-निर्देशक मंसूर खान की बेटी जायन मारी खान ने बहुत खामोशी से फिल्म डेब्यू किया है।

आमिर खान के भांजे इमरान खान का बॉलीवुड करिअर भले ही डूब गया हो, परंतु इसमें संदेह नहीं कि मामा ने अपने भांजे को बड़ी धूमधाम से फिल्म जाने तू… या जाने ना (2008) में लॉन्च किया था। लेकिन इधर आमिर की भतीजी और निर्माता-निर्देशक मंसूर खान की बेटी जायन मारी खान ने बहुत खामोशी से फिल्म डेब्यू किया है। फिल्म भी ऐसी कि जिसकी हर तरफ आलोचना हो रही है। जायन ने निर्माता-निर्देशक शिरीष कुंदेर की नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म मिसेज सीरियल किलर से अपनी फिल्मी पारी शुरू की है।

इसे देख कर बॉलीवुड के जानकार हैरान हैं। पिछले साल जब जायन ने इंस्टाग्राम पर एक स्क्रिप्ट की तस्वीर शेयर की थी, तभी से खबरें थीं कि वह फिल्मों में आने वाली हैं। सबको अनुमान था कि आमिर की भतीजी का डेब्यू धूमधाम से होगा। फिल्म भी जबर्दस्त होगी। परंतु न तो फिल्म मिसेज सीरियल किसी को इंप्रेस कर पा रही है और न ही जायन का डेब्यू। फिल्म में उनकी भूमिका दोयम दर्जे की है। जायन को फिल्म में देख कर लगता ही नहीं कि यह किसी स्टार परिवार के सदस्य का डेब्यू है।

यहां जायन काले-नीली बाल रंगे एक बिंदास लड़की के रोल में हैं, जो शादी से पहले बॉयफ्रेंड से प्रेग्नेंट हो जाती है और सीरियल किलर के संदेह में गिरफ्तार मनोज बाजपेयी की पत्नी बनी जैकलीन फर्नांडिस उनका अपहरण करके बंदी बना लेती है। फिल्म में इक्का-दुक्का ऐक्शन दृश्यों को छोड़ दें तो जायन को प्रतिभा दिखाने का कोई मौका नहीं मिला। उस पर जितना रोल उन्हें मिला, उसमें भी वह प्रभावित नहीं करतीं।



अब बॉलीवुड में चर्चा है कि आमिर और खान परिवार शिरीष कुंदेर की यह फिल्म पहले ही देख कर निराश हो चुके थे। वह समझ गए थे कि फिल्म का क्या हश्र होगा। कहा जा रहा है कि यही वजह है, न तो नेटफ्लिक्स पर फिल्म आने से पहले और न ही आने के बाद आमिर और उनकी मंडली जायन के डेब्यू की चर्चा मीडिया में कर रही है।

Tags

Next Story