Kasautii Zindagii Kay: रितेश देशमुख की ऑनस्क्रीन वाइफ होंगी नई 'कोमोलिका', प्रेरणा-अनुराग की लव लाइफ में घोलेगीं जहर

Kasautii Zindagii Kay: रितेश देशमुख की ऑनस्क्रीन वाइफ होंगी नई कोमोलिका, प्रेरणा-अनुराग की लव लाइफ में घोलेगीं जहर
X
Kasautii Zindagii Kay शो में नई कोमोलिका को लेकर संस्पेस था कि अगली कोमोलिका कौन होगी, अब इस सस्पेंस से पर्दा उठ गया है। कोमोलिका के रुप में आपको अब रितेश देशमुख की ऑनस्क्रीन वाइफ नजर आएंगी।

स्टार प्लस पर प्रसारित एकता कपूर का पॉपुलर शो 'कसौटी जिंदगी की 2' में जल्द ही नई कोमोलिका का चेहरा नजर आएगा। दरअसल, शो में नई कोमोलिका को लेकर संस्पेस था कि अगली कोमोलिका कौन होगी, अब इस सस्पेंस से पर्दा उठ गया है। कोमोलिका के रुप में आपको 'कही तो होगा' सीरियल में कशिश का किरदान निभाने वाली आमना शरीफ नजर आएंगी।

आमना ने 'एक थी नायिका' में आखिरी बार नजर आई थी। जिसके बाद उन्होंने 2014 में रिलीज हुई 'एक विलेन' में रितेश देशमुख की पत्नी का रोल अदा किया था। अब आमना 6 साल बाद सीरियल की दुनिया में वापस लौट रही है। आमना से पहले मेकर्स ने कोमोलिका के रोल के लिए रागिनी खन्ना, मधुरिमा तुली, रिद्धि डोगरा, सनाया ईरानी,गौहर खान, जैस्मिन भसीन, क्रिस्टल डिसूजा और ​​दिशा परमार का नाम ऑफर किया था। लेकिन एकता कपूर ने आमना शरीफ का नाम फाइनल किया। कोमोलिका के किरदार में आमना शरीफ का नाम आते ही हिना खान के फैन नाराज हो गए।

View this post on Instagram

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

हिना खान ने शो को अलविदा कह दिया है, लेकिन फैंस शो में उनकी वापसी की मांग कर रहे है। ऐसे में कोमोलिका का किरदार आमना शरीफ को दिए जाने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की।

एकता कपूर ने हिना खान के कोमोलिका का किरदार वाली वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हम तुम्हें मिस कर रहे हैं कोमो (कोमोलिका).. तुम शानदार हो.. जल्द ही हम कुछ बड़ा करेंगे.. अब कोमो कौन... ?..

आपको बता दें कि शो में पार्थ समथान, एरिका फर्नांडिस और करण सिंह ग्रोवर अहम रोल में हैं। अब आमना शरीफ कोमोलिका बन इस शो में तड़का लगाएगीं। आमना शरीफ की पसर्नल लाइफ बड़ी दिलचस्प है। उनका अफेयर टीवी एक्टर राजीव खंडेलवाल और आफताब शिवदासानी से रहा.. लेकिन कुछ महीनों बाद दोनों से ही ब्रेकअप हो गया। जिसके बाद उनकी मुलाकात डिस्टीब्यूटर से प्रोड्यूसर बने अमित कपूर से हुई। दोनों ने करीब एक साल तक एक-दूसरे को डेट किया। जिसके बाद 27 दिसंबर 2013 को शादी कर ली। दोनों का साल 2015 में एक बेटा हुआ। जिसका नाम आरेन रखा गया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story