किसान की फोटो शेयर कर अभिषेक बच्चन को किया ट्रोल, जवाब में बोले एक्टर- 'तुमसे तो अच्छा दिखता है'

किसान की फोटो शेयर कर अभिषेक बच्चन को किया ट्रोल, जवाब में बोले एक्टर- तुमसे तो अच्छा दिखता है
X
किसान की फोटो शेयर अभिषेक बच्चन को यूजर ने ट्रोल करने की कोशिश की। इसका जवाब देते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा- 'तुमसे तो अच्छा दिखता है'

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन को जब-जब ट्रोलर्स ने ट्रोल करने की कोशिश की है, तब अभिषेक ने शानदार तरीके से जवाब देकर उनका मुंह बंद करवाया है। एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है। एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन अभिषेक के जवाब ने उसके इस कोशिश को सफल नहीं होने दिया। दरअसल एक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर की। ये फोटो न्यूज एजेंसी एएनआई की है।

फोटो में एक किसान नजर आ रहा है, जो अपने खेत पर है। किसान के पीछे पराली जलती दिखाई दे रही है। इस किसान की शक्ल कुछ-कुछ अभिषेक बच्चन से मिलती नजर आ है। ये किसान अभिषेक बच्चन का हमशक्ल दिखाई दे रहा है। इस किसान की फोटो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा- 'अगर अभिषेक 'बच्चन' नहीं होते।' इस ट्वीट का अभिषेक बच्चन ने जबरदस्त जवाब दिया। जूनियर बच्चन ने लिखा- 'हाहा, फनी! लेकिन फिर भी तुमसे तो अच्छा दिखता है।'

आपको बता दें कि नेपोटिज्म को लेकर ट्रोल करने पर अभिषेक बच्चन ने बताया था कि अमिताभ बच्चन ने कभी भी उनके लिए कोई सिफारिश नहीं की। बल्कि खुद उन्होंने अपने पिता की फिल्म 'पा' को प्रोड्यूस किया था। बात करें वर्कफ्रंट की तो, अभिषेक बच्चन की अगली फिल्म अनुराग बसु के निर्देशन में बनी डार्क कॉमेडी 'लूडो' है, जो 12 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और पंकज त्रिपाठी भी लीड रोल में है। इसके अलावा वो दसवीं, बिग बुल और बॉब बिस्वास में भी नजर आने वाले है।

Tags

Next Story