इस वजह से आज रिलीज नहीं होगा Ghoomar फिल्म का ट्रेलर, अभिषेक बच्चन ने किया ट्वीट

Bollywood: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की अपकमिंग फिल्म 'घूमर' (Abhishek Bachchan upcoming film) का ट्रेलर आज यानी 3 अगस्त को रिलीज नहीं किया जाएगा। अब यह ट्रेलर 4 अगस्त (Ghoomer Trailor release date) को रिलीज किया जाएगा। यह फैसला दिवगंत आर्ट डायरेक्टर नीतिन देसाई के सम्मान में लिया गया है।
घूमर का नया ट्रेलर रिलीज़ डेट
अभिषेक ने इसकी पुष्टि करते हुए ट्वीटर पर एक पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि नितिन देसाई के सम्मान में, घूमर की टीम ने ट्रेलर (Ghoomer Trailor) को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया है। अब तीन अगस्त की बजाय 4 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।
As a mark of respect to our beloved #NitinDesai, we the team of #Ghoomer have decided to postpone our trailer release function which was to be held tomorrow in Mumbai. We will release it dayafter on the 4th of August. 🙏🏽
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) August 2, 2023
18 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
'घूमर' फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन 'आर बाल्की' ने किया है। इसमें अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा एक्ट्रेस शबाना आजमी और अंगद बेदी भी प्रमुख किरदार में है। यह फिल्म एक पैराप्लेजिक खिलाड़ी की प्रेरक कहानी है। जिसका किरदार सैयामी ने निभाया है। वहीं अभिषेक बच्चन कोच की भूमिका में नजर आएंगे। 'घूमर' फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म का ट्रेलर भी हुआ स्थगित
बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार ने भी अपनी अपकमिंग फिल्म ओमएसजी 2 (OMG 2) के ट्रेलर को स्थगित करने का फैसला लिया था। यह फिल्म सिनेमाघरों में 11 अगस्त (OMG 2 release date ) को रिलीज होगी।
Also Read: Nitin Desai Dies : फेमस Art Director नितिन देसाई ने की आत्महत्या, ND Studio में मिला शव
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS