ऐश्वर्या राय के लिए अभिषेक बच्चन ने ली सलमान खान से दुश्मनी, मुंह पर देकर आए थे 'देख लेने' की धमकी

ऐश्वर्या राय के लिए अभिषेक बच्चन ने ली सलमान खान से दुश्मनी, मुंह पर देकर आए थे देख लेने की धमकी
X
Abhishek Bachchan Birthday: ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन की लव स्टोरी का दिलचस्प दी। दोनों की पहली मुलाकात साल 2000 में फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' सेट पर हुई थी। उस वक्त ऐश्वर्या सलमान खान को डेट कर रही थी।

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan Birthday) 5 फरवरी को 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। उनका जन्म 5 फरवरी 1976 को देश के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर हुआ था। अभिषेक का सपना अपने पापा की तरह बनना है। अपने पापा जैसे एक्टर बनने के लिए अभिषेक लगातार कोशिश कर रहे है। ये बात बहुत कम लोगों को पता है कि उनका असली नाम अभिषेक बच्चन नहीं बल्कि बाबा बच्चन है। जन्म प्रमाण पत्र में बाबा बच्चन की मेंशन है।

अभिषेक बच्चन अपनी शादीशुदा जिंदगी भी काफी एन्जॉय कर रहे है। ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की लव स्टोरी का दिलचस्प दी। दोनों की पहली मुलाकात साल 2000 में फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' सेट पर हुई थी। उस वक्त ऐश्वर्या सलमान खान को डेट कर रही थी। हालांकि इस दौरान दोनों के मन में एक-दूसरे को लेकर कोई फीलिंग्स नहीं थी। एक तरफ ऐश्वर्या सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में थी, तो दूसरी तरफ अभिषेक करिश्मा कपूर को डेट कर रहे थे।

हालांकि दोनों का ही रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका और बेक्रअप हो गया। इसके बाद साल 2005 में ऐश्वर्या ने अभिषेक की फिल्म 'बंटी और बबली' में 'कजरारे' सॉन्ग परफॉर्म किया। ये गाना काफी सुपरहिट रहा। यहां से दोनों की दोस्ती गहरी होती चली गई। इसके बाद दोनों ने एक साथ लगातार 3 फिल्में की- 'उमराव जान', 'गुरू' और 'धूम 2'... तीनों ही फिल्मों में लोगों ने इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया। वहीं दोनों एक-दूसरे को पसंद भी करने लगे थे।

बताया जाता है कि जब ये बात सलमान खान को पता चली तो उन्होंने इस बारे में अभिषेक बच्चन से बात की, लेकिन अभिषेक नहीं माने और सलमान को बताया कि वो अब ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज करने वाले है। जब सलमान खान नहीं माने तो अभिषेक ने उन्हें 'देख लेने' की धमकी दी। हालांकि इस बात को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई।

एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया- 'न्यूयॉर्क में मैं फिल्म की शूटिंग कर रहा था। मैं अपने होटल रूम की बालकनी में खड़ा होकर यही सोचता था कि एक दिन घुटने पर बैठकर शादी के लिए यही प्रपोज करूंगा। कुछ साल बाद 'गुरू' फिल्म के प्रीमियर में ऐश्वर्या को उसी बालकनी में लेकर गया और शादी के लिए प्रपोज किया। ऐश्वर्या ने तुरंत हां कर दी।' आपको बता दें, दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम आराध्या है।

Tags

Next Story