राजधानी लखनऊ में लोगों ने रुकवाई अभिषेक बच्चन की फिल्म की शूटिंग, सामने आई ये वजह

देश में कोरोना की लहर एक बार फिर से दौड़ रही है। वहीं अभिनेता अभिषेक बच्चन (Actor Abhishek bachchan) अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी है। अभिषेक इन दिनों यूपी की राजधानी लखनऊ में शूटिंग कर रहे हैं। इसबीच ही खबर सामने आई की उनकी शूटिंग (Film Shooting) को लोगों ने रुकवा दिया है। इसकी वजह कोरोना संक्रमण (Coronavirus) है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग लखनऊ के बेगम हजरत महल पार्क में चल रही थी।
खबरों के अनुसार, अभिषेक बच्चन अपनी एक नई फिल्म दसवीं की शूटिंग में व्यवस्त है। इस फिल्म में कुछ सीन लखनऊ के भी लिये जाने हैं। इसके लिए बच्चन दस दिनों के लिए लखनऊ में शूटिंग के लिए पहुंचे है। यहां ज्यादातर शूटिंग इनडोर और कुछ आउटडोर होनी है। इसी में आज अभिषेक बच्चन लखनऊ के बेगम हजरत महल पार्क में टीम के साथ मौजूद थे। यहां शूटिंग चल रही थी। जिसकी अनुमति भी उन्होंने ली हुई थी। यहां पर देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इनमें कुछ लोग शूटिंग का विरोध करने लगे और पुलिस को भी बुला लिया गया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल के चलते अभिषेक बच्चन की फिल्म की शूटिंग को रुकवा दिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने शूटिंग रुकवाने का कदम मौके पर भारी लोगों की भीड़ और कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उठाया। अभिषेक बच्चन के फिल्म शूटिंग होने की जानकारी इलाके में आग की तरह फैल गई। इसके चलते मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। ऐसे में सोशल डिस्टेसिंग से लेकर मास्क जैसे नियमों को उल्लंघन और कोरोना वायरस के फैलने के डर से पुलिस ने शूटिंग को बंद करा दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS