करवाचौथ से पहले ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आई ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन ने लिखा रोमांटिक मैसेज

करवाचौथ से पहले ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आई ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन ने लिखा रोमांटिक मैसेज
X
करवा चौथ से पहले ट्रेडिशनल अंदाज से ऐश्वर्या राय नजर आई। उनका ये लुक जमकर वायरल हो रहा है। इसको देख अभिषेक बच्चन ने रोमांटिक मैसेज लिखा।

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की जोड़ी लोगों को काफी पसंद है। सोशल मीडिया पर दोनों का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। ये फोटो अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की और साथ में एक खास मैसेज भी दिया। ऐश्वर्या राय की फोटो को शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा- 'जो भी आपने हमारे लिए किया है, वो काफी मायने रखता है।' अभिषेक बच्चन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

फोटो में ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) और अभिषेक (Abhishek Bachchan) ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे है। उनका ट्रेडिशनल अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'हैप्पी बर्थडे वाइफी, हर चीज के लिए आपका शुक्रिया। जो भी चीज आपने हमारे लिए की है, वो काफी मायने रखती है। दुआ करता हूं कि आप हमेशा मुस्कुराती रहें और खुश रहें। हम लोग आपसे बहुत प्यार करते है'

अभिषेक बच्चन की इस फोटो पर बॉबी देओल, रितेश देशमुख, अनिल कपूर, ईशा देओल, अनुपम खेर समेत सिकंदर खेर ने कमेंट कर ऐश्वर्या राय को बर्थ डे विश किया। अभिषेक बच्चन के साथ साथ खुद ऐश्वर्या राय ने भी अपने बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ी फोटो शेयर की। उन्होंने अराध्या के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए बर्थडे विशिंग के लिए शुक्रिया कहा। वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या जल्द ही फिल्म 'मेलफिसेंट: मिस्ट्रेस ऑफ एविल' के हिंदी वर्जन में नजर आने वाली है। इस फिल्म में वो हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजलीना जॉली की जगह लेंगी।

Tags

Next Story