कम नहीं हो रही 'छपाक' की मुसीबतें, अब लक्ष्मी अग्रवाल की वकील ने की फिल्म की रिलिजिंग पर रोक लगाने की मांग

कम नहीं हो रही छपाक की मुसीबतें, अब लक्ष्मी अग्रवाल की वकील ने की फिल्म की रिलिजिंग पर रोक लगाने की मांग
X
दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' के सामने एक और बड़ी मुसीबत आ गई है। अब लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट ने फिल्म की रिलिजिंग को रोकने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की हैं।

बॉलिवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों विवादों में है। इसका खामियाजा फिल्म 'छपाक' को भी भुगतना पड़ सकता है। फिल्म के रिलिजिंग से पहले फिल्म 'छपाक' के लिए एक और मुसीबत सामने आ खड़ी हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट ने फिल्म में अपना नाम नहीं होने के कारण नाराजगी जाहिर की है और फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक के जरिए दी।


अपर्णा ने फिल्म की रिलीज की रोक की मांग को लेकर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल की है। वकील अर्पणा का कहना है कि फिल्म में वकील का नाम मेंशन ही नहीं किया गया है और ना ही उन्हें कोई क्रेडिट दिया गया है। अपर्णा ने फेसबुक पर लिखा कि 'छपाक' देखने के बाद की घटनाओं से काफी परेशान हूं। मुझे अपनी पहचान को बचाने और अपनी ईमानदारी को बनाए रखने के लिए कानूनी कार्रवाई करने को मजबूर किया गया। मैंने पटियाला हाउस कोर्ट में लक्ष्मी का केस लड़ा था... लेकिन इसको लेकर फिल्म में मुझे कही क्रेडिट नहीं दिया दिया।


उन्होंने आगे दीपिका और फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बारे में लिखा। वकील ने अगले पोस्ट में लिखा- 'मैं अपने सभी दोस्तों को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने मेरे योगदान को सराहा और टीम 'छपाक' द्वारा 'थैंक यू न कह पाने को चुनौती दी! मेरी शक्ति बॉलिवुड के इन ताकतवर निर्माताओं के बराबर नहीं है, लेकिन चुप रहने से अन्याय को और बढ़ावा मिलेगा। मैंने इस मामले को अगले स्तर पर ले जाने का फैसला किया है। परिणाम का सामना करने के लिए तैयार हूं'

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण 7 जनवरी की शाम को जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने जेएनयू के छात्रों से मुलाकात की और उनके प्रदर्शन का हिस्सा भी बनीं। इसके बाद से दीपिका और उनकी फिल्म लगातार सुर्खियों में है। दीपिका के जेएनयू में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर #BoycottChhapaak और #BoycottDeepikaPadukoneMovies ट्रेंड कर रहा है। आपको ये भी बता दें कि दीपिका की ये फिल्म कल रिलीज हो रही है। ये फिल्म एसिड हमले की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन और उनके संघर्ष की कहानी पर आधारित है।

Tags

Next Story