पहले Bahubali फिर Adipurush में बने प्रभास की आवाज, जानें कौन है Sharad Kelkar

Bollywood News: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) में शरद केलकर (Sharad Kelkar) एक ऐसा नाम है, जिसने राजामौली (Rajamouli) की बाहुबली (Bahubali) में न दिखते हुए भी दर्शकों के बीच अपनी खास छाप छोड़ी। फिल्म में अभिनेता प्रभास की दमदार आवाज के पीछे और कोई नहीं, बल्कि शरद केलकर ही थे। आवाज कलाकार (Voice artist) के रूप में चर्चित शरद केलकर की आवाज सुनते ही सिनेमाघरों में कंपन होने लगती है। जब बाहुबली का पहला पार्ट रिलीज हुआ था, उस वक्त शरद केलकर की आवाज ने थिएटर्स हिला दिए थे। अब एक बार फिर से शरद केलकर आदिपुरुष (Adipurush) में प्रभास (Prabhas) की आवाज बने हैं।
बता दें कि फिल्म आदिपुरुष लंबे वक्त से चर्चा में है। अब जाकर यह फिल्म 16 जून को रिलीज हुई है। फिल्म की जबरदस्त कास्ट से फैंस पहले से ही उत्साहित हैं। आदिपुरुष में प्रभास का होना ही काफी है, लेकिन इस फिल्म में चार चांद तब लग जाते हैं, जब शरद केलकर की आवाज इसमें गूंजती है। शरद ने इससे पहले फिल्म बाहुबली में अमरेंद्र बाहुबली के लिए आवाज दी थी। अब वे फिल्म आदिपुरुष में राघव के किरदार के लिए अपनी आवाज देते सुनाई दिए हैं। आवाज सुन उनके प्रशंसकों को थोड़ा सा भी एहसास नहीं हो रहा था कि स्क्रीन पर प्रभास नहीं, शरद हिंदी के डायलॉग्स बोल रहे हैं।
Also read: प्रभास की एक्टिंग स्किल्स के कायल हुए फैंस, Adipurush फिल्म में इस एक चीज की रह गई कमी
पहले बोलने में हकलाते थे शरद केलकर
शरद केलकर मूलत: आवाज कलाकार हैं। यानी वे दूसरे गैर हिंदी कलाकारों को आवाज देते हैं। इनकी पहचान मराठी (Marathi) और हिंदी (Hindi) अभिनेता के रूप में भी है। इसके अलावा केलकर तमिल (Tamil), तेलुगू (Telugu) और हॉलीवुड (Hollywood) फिल्मों की हिंदी डबिंग में भी काम किया है। आज करोड़ों की फिल्मों में अपनी आवाज दे रहे एक्टर शरद केलकर बेशक फैंस को अपना दीवाना बना रहे हैं, लेकिन एक वक्त था कि शरद ठीक से बोल नहीं पाते थे। उन्हें हकलाने की आदत थी। फिर एक्टर ने अपनी इस दिक्कत पर ध्यान दिया और खुद पर खूब काम किया। इसके बाद आज शरद केलकर ऐसे लोगों के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं, जिन्हें बोलने में परेशानी होती है।
Also read: रणबीर-आलिया की 'Ramayana' को नहीं मिला रावण, इस फेमस एक्टर ने भी किया इनकार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS