Actress Arshi Khan : 'श्रवणी' में जल्द ही जूली जासूस के रूप में होगी अभिनेत्री अर्शी खान की एंट्री

शेमारू उमंग के लोकप्रिय शो, श्रवणी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और जल्द इस शो में एक नया ट्विस्ट आने वाला है जो दर्शकों को जोड़े रखेगा। खबर यह है कि शो में जल्द ही अभिनेत्री अर्शी खान की एंट्री होने वाली है, जो अपने किरदार से शो में बड़े उतार-चढ़ाव लेकर आएंगी। लीप के बाद शो की कहानी में कई ड्रामे देखने को मिल रहे हैं।
एक ओर जहां दर्शकों ने शिवांश (मोहित सोनकर द्वारा अभिनीत किरदार) को श्रवणी (सोनल खिलवानी द्वारा अभिनीत किरदार) के साथ शादी के बंधन में बंधते हुए देखा, जो उसके परिवार से बदला लेना चाहते हैं, जिसे वह पिता की मौत का मानते हैं। वहीं इन दोनों की केमिस्ट्री को लेकर भी दर्शक बहुत उत्सुक हैं। आपको बता दें कि अर्शी खान का शो में जूली जासूस के रूप में परिचय होगा, जिसे भानु (श्रवणी के ताऊ जी) ने श्रवणी और शिवांश की शादी के आसपास के रहस्य को उजागर करने के लिए काम पर रखा है और साथ ही शिवांश, श्रवणी को क्यों परेशान कर रहा है इस बात का जवाब भी यह जासूस ही खोजेंगी। ऐसे में जूली को एक लंबे समय से छिपे रहस्य का खुलासा करते हुए देखना दर्शकों के लिए दिलचस्प होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS