एवलिन शर्मा बनने वाली हैं मां, शादी के दो महीने बाद एक्ट्रेस के घर आयी गुड न्यूज

एवलिन शर्मा बनने वाली हैं मां, शादी के दो महीने बाद एक्ट्रेस के घर आयी गुड न्यूज
X
बॉलीवुड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने 15 मई को डेंटिस्ट तुषान भिंडी से शादी की थी। अब अपनी शादी को दो महीने बाद एक्ट्रेस ने सबको गुड न्यूज सुनाई है। जी हां एवलिन शर्मा पहली बार मां बनने जा रही है। उन्होंने कहा की वो इस प्रेगनेंसी को लेकर काफी एक्साइटेड है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) ने 15 मई को डेंटिस्ट तुषान भिंडी (Tushaan Bhindi) से शादी की थी। अब अपनी शादी को दो महीने बाद एक्ट्रेस ने सबको गुड न्यूज सुनाई है। जी हां एवलिन शर्मा पहली बार मां बनने जा रही है। एवलिन शर्मा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि वह इस मदरहुड की जर्नी को एंजॉय करने के लिए काफी एक्साइटेड भी हैं। एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी एक मीडिया से बातचीत करने के दौरान दी है।

एवलिन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं तो चांद पर होने जैसा महसूस कर रही हूं। इससे अच्छा मेरे लिए बर्थडे गिफ्ट हो ही नहीं सकता। हम आशा करते हैं कि अपने बेबी को लेकर परिवार और दोस्तों से मिलें।' इसके अलावा एक्ट्रेस ने यह भी बताया है कि वह कोविड से पहले वाले समय को काफी मिस कर रही हैं। एवलिन ने कहा, 'मैं उन दिनों को काफी मिस कर रही हूं जब रेड कार्पेट पर वॉक करती थी और ट्रैवेलिंग भी बहुत मिस कर रही हूं। मैंने भारत के कई पहाड़ों पर खूबसूरत दिन बिताए हैं।'

वहीं अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज को पब्लिक करते हुए एक्ट्रेस थोड़ी देर पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। एवलिन ने अपनी एक फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस फोटो में एक्ट्रेस को सनशाइन लेते हुए देखा जा सकता है। फोटो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस आराम फरमाते हुए धूप की सेंक ले रही हैं। उन्होंने अपना एक हाथ पेट पर रखा हुआ है। जैसे वह कुछ महसूस करने की कोशिश कर रही हों। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक कैप्शन भी दिया है। कैप्शन में एवलिन ने लिखा हैं, 'तुम्हें अपनी गोद में लेने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।' एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर अब तक हजारों लाइक्स आ चुके हैं। वहीं उनके पोस्ट पर कमेंट्स भी भर- भर कर आ रहे हैं। एक्ट्रेस के साथ साथ सेलेब्स भी उन्हें मां बनने की बधाई दे रहें है।

Tags

Next Story