Adipurush Controversy: महाभारत के भीष्म पितामह ने आदिपुरुष फिल्म पर जताई नाराजगी, कहा ये Film है या कॉमेडी

Adipurush Controversy: बीआर चोपड़ा (BR Chopra) के महाभारत (Mahabharat) में भीष्म पितामह का किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) भी फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) के निर्माताओं से काफी नाराज हैं। मुकेश खन्ना ने आदिपुरुष के लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntshir) और निर्देशक ओम राउत (Om Raut) पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ये लोग सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए फिल्म बनाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैंने फिल्म नहीं देखी है और मुझे इसकी आवश्यकता भी महसूस नहीं हुई। कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो इतनी फैल जाती है कि उसको देखना या न देखना एक बराबर है। मैं ऐसी घटिया फिल्म देखना नहीं चाहूंगा, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि कॉमेडी अच्छी बनी है। मतलब रामायण (Ramayan) को कॉमेडी बनाकर कौन पेश कर सकता है।
मुकेश ने आगे कहा कि पूरी लापरवाही आदिपुरुष के लेखक की है। मैं उससे भी अधिक जिम्मेदार सेंसर बोर्ड को मानता हूं। सेंसर बोर्ड कैसे इस प्रकार के डायलॉग्स को पास कर सकता है, जहां रामायण का मजाक बनाया गया है। यहां सिर्फ गलतियां डायलॉग्स में ही नहीं हैं, बल्कि कई फैक्ट्स भी गलत हैं। आप यहां हिरण्यकश्यप के वरदान को दिखा रहे हैं कि रावण को मिला है, जबकि ये कहते हैं कि हमने बहुत रिसर्च किया है। अब तो सेंसर बोर्ड के ऊपर प्रश्नचिन्ह लग गया है। ये पीके, काली मां के सिगरेट वाले पोस्टर, लक्ष्मी मां के साथ बॉम्ब जैसे शब्द का प्रयोग हो रहा है और सेंसर बोर्ड द्वारा ऐसी फिल्मों को पास कर देता है।
अभिनेता मुकेश ने कहा कि यहां कुछ लोगों ने सोच लिया है कि वो सनातन धर्म का मजाक बनाएंगे, जिससे लोग बवाल मचाएंगे और फिर चुप हो जाएंगे। इससे उनका करोड़ों का बिजनेस चल पड़ेगा। अब दर्शक उनकी बात समझ गए हैं। मुकेश खन्ना ने फिल्म मेकर पर तंज कसते हुए कहा कि वो होते कौन हैं रामायण जैसी कहानी का अपना वर्जन लेकर आने वाले। मेकर्स को ये अधिकार किसने दिया है। ये आने वाली पीढ़ी को सिखाना चाहते हैं कि भूल जाओ अपने मां बाप द्वारा बताई गई कहानियों को। मैं जो दिखा रहा हूं, वो सही है। उन्होंने आगे कहा कि अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया आज काफी सम्मान की दृष्टि से देखे जाते हैं, क्योंकि अपनी भूमिका के प्रति उनका सम्मान कभी कम नहीं हुआ।
Also read: Adipurush Controversy: निर्देशक Om Raut को मिली सुरक्षा, फिल्म के Dialogues में किया गया बदलाव
सौ करोड़ होने के बाद भी हिंदू असुरक्षित: मुकेश खन्ना
नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के असुरक्षित मुस्लिम वाले बयान पर भी मुकेश खन्ना ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा नसीरुद्दीन बोलते हैं कि भारत में मुस्लिम सुरक्षित नहीं हैं। मैं तो कहूंगा कि हिंदू यहां सौ करोड़ की आबादी में होने के बाद भी सुरक्षित नहीं हैं। उदयपुर में दर्जी को सरेआम काट दिया जाता है, हनुमान मंदिर में पत्थरबाजी हो रही है और पुलिस बचाने नहीं आ रही है।
Also read: नहीं थम रहा Adipurush का विवाद, रामायण के राम और लक्ष्मण ने भी जताया विरोध
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS