Adipurush Controversy: निर्देशक Om Raut को मिली सुरक्षा, फिल्म के Dialogues में किया गया बदलाव

Adipurush Controversy: निर्देशक Om Raut को मिली सुरक्षा, फिल्म के Dialogues में किया गया बदलाव
X
Adipurush Controversy: बहुचर्चित फिल्म आदिपुरुष के लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) के बाद अब निर्देशक ओम राउत (Om Raut) को भी मुंबई पुलिस (Mumbai police) ने सुरक्षा दी है। इसके अलावा भारी विरोध के कारण फिल्म के कुछ संवाद (Dialogues) भी बदले गए हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Adipurush Controversy: अभिनेता प्रभास (Prabhas) और अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) से जुड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जब से फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई है, तब से ही फिल्म निर्माताओं को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने खुद की जान को खतरा बताते हुए मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। इसके बाद फिल्म के बढ़ते विरोध देखकर डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) को भी पुलिस सुरक्षा (Police Protection) मुहैया कराई गई है।

विरोध को देखते हुए ओम राउत को मिली पुलिस सुरक्षा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म आदिपुरुष के निर्देशक ओम राउत के साथ उनके ऑफिस में चार कांस्टेबल और एक सशस्त्र पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्या ओम ने खुद सुरक्षा की मांग की है या विरोध को देखते हुए पुलिस ने ही उन्हें सुरक्षा दे दी है।

विरोध के चलते फिल्म मेकर्स ने बदले डायलॉग्स

बता दें कि फिल्म आदिपुरुष के कुछ डायलॉग्स पर ज्यादातर दर्शक आपत्ति जता रहे थे। दर्शकों का कहना है कि यह फिल्म हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथ रामायण पर आधारित है, इसलिए उससे छेड़छाड़ करना बिल्कुल गलत है। इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही थी। इसके अलावा लोगों ने फिल्म के संवादों को सड़क छाप तक कह दिया था। आखिरकार फिल्म मेकर्स ने आदिपुरुष में दिखाए गए कुछ डायलॉग्स को अब बदल दिया है।

Also read: नहीं थम रहा Adipurush का विवाद, रामायण के राम और लक्ष्मण ने भी जताया विरोध

ये हैं बदले गए संवाद

1. 'कपड़ा तेरे बाप का तो जलेगी भी तेरे बाप की' इस संवाद को बदलकर अब 'कपड़ा तेरी लंका का तो जलेगी भी तेरी लंका' कर दिया गया।

2. 'तू अंदर कैसे घुसा, तू जानता भी है कौन हूं मैं' इस संवाद को अब बदलकर 'तुम अंदर कैसे घुसे, तुम जानते भी हो कौन हूं मैं' कर दिया गया है।

3. 'जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा, हम उनकी लंका लगा देंगे' को भी बदला गया है। अब फिल्म में 'जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा, हम उनकी लंका में आग लगा देंगे' संवाद होगा।

Also read: आदिपुरुष फिल्म विवाद के बीच, रामायण की माता सीता ने किया कुछ ऐसा, फैन्स बोले- आपके जैसा...

Tags

Next Story