दुल्हन दीया मिर्जा की शादी में दूल्हे वैभव रेखी की साली पर टिकी लोगों की नजरें, मजेदार रही जूते चुराई की रस्म

दुल्हन दीया मिर्जा की शादी में दूल्हे वैभव रेखी की साली पर टिकी लोगों की नजरें, मजेदार रही जूते चुराई की रस्म
X
Dia Mirza Vaibhav Rekhi Wedding: शादी की इनसाइड फोटोज और वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रही है। आप भी देखिए शादी की कुछ वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने कल यानी 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी की। दुल्हन के रुप में दीया मिर्जा काफी सुंदर लग रही थी। लाल सुर्ख साड़ी, माथे पर टीका और बालों में गजरा लोगों का ध्यान अपनी ओर आर्कषित कर रहा था। वहीं दूल्हे राजा वैभव वाइट कुर्ता, जैकेट और सुनहरे दुपट्टे में नजर आए। शादी की इनसाइड फोटोज और वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रही है। आप भी देखिए शादी की कुछ वीडियो

एक दूसरे को वरमाला पहनाते हुए

दीया मिर्जा की मंडप में एंट्री

फोटोग्राफर्स को मिठाई खिलाते हुए

शादी में सबकी नजरें दूल्हे की साली यानी अदिति राव हैदरी पर टिकी हुई थी। अदिति ने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई थी। अदिति ने जूते चुराई की रस्म को निभाया। अदिति ने जूतों के साथ एक फोटो शेयर की।

आपको बता दें कि दीया की पहली शादी प्रोड्यूसर साहिल सांगा से हुई थी। 11 साल की रिलेशनशिप के बाद दीया ने तलाक दे लिया था। अब दो साल बाद दीया वैभव के साथ नई जिंदगी की शुरुआत कर रही है। दीया को आखिरी बार अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ में देखा गया था।

Tags

Next Story