फैंस को हुआ यामी गौतम पर ड्रग्स लेने का शक, सवालों के जरिए Live कह डाले ये शब्द

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस ने फिल्म इंडस्ट्री पर सवाल खड़े कर दिए है। मामले में रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान और दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया। टॉप कलाकारों का नाम शामिल होने के बाद ज्यादातर लोगों की सोच अब ये हो गई है, कि फिल्म इंडस्ट्री के सारे कलाकार ड्रग्स लेते है। इसको लेकर अक्सर लोग अपने फेवरेट सेलेब्स से सवाल-जवाब भी करते रहते है। ड्रग्स से जुड़ा सवाल एक फैन ने बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम से भी पूछा।
यामी गौतम (Yami Gautam) सोशल मीडिया के जरिए फैंस से लाइव इंट्रेक्शन कर रही थी। इस दौरान वो अपने फैंस के सवालों को जवाब दे रही थी। इस बीच एक फैंस ने उनसे ड्रग्स को लेकर सवाल पूछ लिया। इस सवाल का जवाब यामी गौतम ने बड़े ही प्यार से दिया। फैंस ने यामी से पूछा कि 'क्या आप ड्रग्स लेती है ? मुझे पता है कि इस तरह पूछना बहुत बेवकूफी लग रहा होगा, लेकिन अगर आप ऐसा करती है तो मुझे बहुत बुरा लगेगा, अपने फैंस के लिए प्लीज ना बोल देना। फैंस के इस सवाल पर यामी गौतम ने सटीक जवाब दिया।
No, I don't ! Strictly against it ! Say no to drugs https://t.co/q3VYieP76f
— Yami Gautam (@yamigautam) October 10, 2020
यामी गौतम ने कहा- 'नहीं, मैं ड्रग्स नहीं लेती हूं और पूरी तरह से इसके खिलाफ हूं। ड्रग्स को ना कहें।' यामी के इस जवाब ने फैंस का दिल जीत लिया। आपको बता दें कि यामी गौतम इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' के प्रमोशन में काफी बिजी है। उनकी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 9 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में यामी गौतम के साथ विक्रांत मैसी नजर आए है। फिल्म की कहानी सतनाम सेठी, जिन्हें प्यार से सनी कहते है। इसका किरदार विक्रांत मैसी ने निभाया है। वहीं गिन्नी का किरदार यामी गौतम ने निभाया है। दोनों दिल्ली की मिडिल क्लास पंजाबी फैमिली से है। फिल्म में सनी कुक है और अपना रेस्टॉरेंट खोलना चाहते है। लेकिन उनके पिता चाहते है कि पहले वो शादी कर लें। इस बीच उनकी मुलाकात यामी गौतम से होती है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS