July को मनहूस मानती है ऐश्वर्या राय बच्चन, हर साल इस महीने में पड़ जाती हैं बीमार

अमिताभ और अभिषेक के बाद अब ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी मुंबई के नानावती अस्पताल में एडमिट हो गई है। खबरों की मानें तो, ऐश्वर्या को लगातार बुखार की शिकायत थी और सांस लेने में भी काफी तकलीफ हो रही थी। हालात बिगड़ते देख उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। इस समय जया बच्चन को छोड़कर पूरा बच्चन परिवार कोरोना से संक्रमित है और नानावती अस्पताल में भर्ती है। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय की तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा है।
आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के लिए हर साल जुलाई का महीना काफी खराब रहता है। जुलाई में उनके साथ कोई न कोई ऐसी घटना हो जाती है। जिसके चलते वो मुश्किल में पड़ जाती है। उदाहरण के तौर पर बात करते है साल 2015 के जुलाई महीने की। ऐश्वर्या राय ने लंबे समय के बाद फिल्म 'जज्बा' से कमबैक किया था। लेकिन शूटिंग के दौरान वो बीमार हो गई। उन्हें कई दिनों तक वायरल बुखार रहा था। बावजूद इसके उन्होंने फिल्म की शूटिंग जारी रखी थी।
Aishwarya Rai now admits to Nanavati hospital for fever because of Corona, we should pray for him.
— Muthu V tamil nadu (@Muthu65195354) July 17, 2020
Get well soon Aishwarya.
#AishwaryaRai pic.twitter.com/q2oij6x4bp
साल 2010 में भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म 'एक्शन रिप्ले' की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या बीमार हो गई थीं। ऐश्वर्या उस दौरान फिल्म की शूटिंग के लिए जा रही थी और रास्ते में ही उनकी तबियत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें दवाई लेने पड़ी, लेकिन प्रोफेशनल कलाकार होने के नाते वो शूटिंग सेट पर आई। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या को तब तेज बुखार और गले में संक्रमण हो गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS