जब सुंदरता ही बन गई ऐश्वर्या राय बच्चन की दुश्मन, डिप्रेशन में खुद को समझने लगी थी क्रिमिनल

ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती का कोई तोड़ नहीं है। उम्र बेशक बढ़ रही हो, लेकिन ऐश्वर्या देखने में आज भी 25 साल की लगती है। उनकी सुंदरता के लाखों-करोड़ों फैंस है। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब यही सुंदरता उनकी दुश्मन बन गई थी। आज जिस दुनिया पर ऐश्वर्या राज करती है, उसी दुनिया के लोगों ने कभी उनके दिल को काफी दुखाया था, जिसके चलते वो डिप्रेशन में आ गई और खुद को क्रिमिनल समझने लगी।
खूबसूरती के कारण ऐश्वर्या आज जहां लोगों के दिलों में रहती है, उसी खूबसूरती की वजह से एक वक्त ऐसा था, कि उन्हें कोई काम नहीं मिल पा रहा था। एक इंटरव्यू में खुद ऐश्वर्या ने बताया कि मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद लोग उन्हें सिर्फ एक ग्लैमरस डॉल समझते थे। जिसके वजह से उन्हें रिजेक्ट किया जाने लगा। लगातार मिल रहे रिजेक्शन के वजह से ऐश्वर्या राय खुद को दूसरों से कम समझने लगी और डिप्रेशन में आ गई।
ऐश्वर्या पर मानसिक तनाव हावी होता जा रहा था। वो बुरी तरह टूट जाती थी और अपनी खूबसूरती को दुश्मन समझने लगी थी। बढ़ती चिंता और तनाव का असर उनके चेहरे पर भी पड़ने लगा। हर वक्त नेगेटिव थॉट्स उनके शरीर में हॉर्मोनल संतुलन को बिगाड़ रहे थी। जिसके वजह से उनकी स्किन का कलर फीका पड़ने लगा। नींद पूरी ना होने के कारण डार्क सर्कल की भी परेशानी होने लगी।
ऐश्वर्या कमजोर और बीमार दिखनी लगी। लेकिन वक्त रहते ऐश्वर्या ने इन सब से खुद को बाहर निकाला। ऐश्वर्या ने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरु किया। वो नियमित रुप से योगा करती। तनाव से दूर रहने के लिए मेडिटेशन करती। इस तरह नेगेटिविटी के बाद भी ऐश्वर्या ने अपनी सुंदरता का पूरा ध्यान रखा। सुंदरता को बनाए रखने के लिए उन्होंने घरेलू और आयुर्वेदिक तरीके अपनाएं।
एक इंटरव्यू में उन्होंने बचपन का किस्सा याद करते हुए बताया कि बचपन में जब वो कहीं जाया करती थी तो लोग उन्हें देखा करते थे। तब वो ये सब समझ नहीं पाती थी कि लोग उन्हें एक टक क्यों देख रहे है। लोगों का यूं देखना ऐश्वर्या को क्रिमिनल जैसा एहसास कराता था। ऐश्वर्या राय ने बताया कि लोग जब मुझे घूरते थे, तो मुझे लगता था कि जैसे मैंने कोई क्राइम किया है, मैं कोई क्रिमिनल हूं... इसलिए लोग मुझे देख रहे है। लेकिन जैसे-जैसे समझ बढ़ने लगीं तो ऐश्वर्या को समझ आने लगा कि आखिर क्यों लोग उन्हें लगातार इस तरह देखते रहते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS