श्रद्धा कपूर की मेकअप आर्टिस्ट के आरोप पर ऐश्वर्या राय के मेकअप आर्टिस्ट ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मेरी कामयाबी से जल रहे लोग'

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की मेकअप आर्टिस्ट हियावी सहगल ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड और दीपिका पादुकोण-सारा अली खान के मेकअप आर्टिस्ट फ्लोरियन हुरेल पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। हियावी का आरोप है कि फ्लोरियन ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी है। हियावी ने बताया कि फ्लोरियन ने मुझे इतना टॉर्चर किया किया मैं खुद को पहचानना ही छोड़ दिया था। उसने मेरी लाइफ को कंट्रोल करने की कोशिश की, जब इसका विरोध किया तो उसने मेरे साथ मारपीट की।
हियावी का कहना है कि इस मारपीट में मेरी हड्डियां टूट गई। शरीर पर कई चोट के निशान भी थे। उसने मेरे सारे पैसे भी ले लिए थे। यही नहीं, वो मेरा कुत्ता भी अपने साथ ले गए। हियावी का कहना है कि मैं लकी हूं कि मैं इस दौर से बाहर आ गई। उसने करीब करीब मुझे मार ही दिया था, लेकिन मैं बच गई। हियावी के इन आरोपों पर फ्लोरियन का भी जवाब आया है। फ्लोरियन ने हियावी के सभी आरोपों को खारिज किया।
फ्लोरियन ने लिखा, 'सच्चाई आमतौर पर डिफेमेशन के खिलाफ सबसे अच्छा सबूत होता है, मुझे बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ कई बेबुनियाद आरोप लगाए गए है। मेरी कामयाबी से जल कर लोग मेरी छवि को खराब करना चाहते है। मैं ये भी जानता हूं कई लोग है जो मेरी मेहनत का फल पाना चाहते है, लेकिन मैं हमेशा कहता हूं कि सपने जादू से पूरे नहीं होते। इनके लिए कड़ी मेहनत, मजबूत इच्छा शक्ति की जरूरत पड़ती है।'
आपको बता दें कि फ्लोरियन दीपिका पादुकोण और सारा अली खान के साथ शिल्पा शेट्टी, तमन्ना भाटिया, जाह्नवी कपूर, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा जैसे टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम कर चुके है। हियावी और फ्लोरियन रिलेशनशिप में आने से पहले बॉस और असिस्टेंट वाला रिश्ता था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS