अजय देवगन की नौकरी पाकर पछताए अमित भड़ाना, अब चाहते है सब छोड़कर वापस घर जाना

अजय देवगन की नौकरी पाकर पछताए अमित भड़ाना, अब चाहते है सब छोड़कर वापस घर जाना
X
बेरोजगारी से परेशान अमित भड़ाना नौकरी के लिए अजय देवगन के इंटरव्यू में पहुंचे, जहां उन्होंने शातिर जवाब देकर इंटरव्यू तो कैक कर लिया। लेकिन बाद में उन्हें काफी पछताना पड़ा। देखिए ये मजेदार वीडियो

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' (Taanaji The Unsung Warrior) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। अब तक फिल्म में 74 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है। इस फिल्म के लिए अजय देवगन सोशल मीडिया पर लगातार प्रमोट कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने एक यूट्यूबर के साथ मिलकर भी वीडियो बनाया, जो अब यूट्यूब पर काफी वायरल हो रही है।

इस वीडियो में अजय देवगन एक यूट्यूबर को इंटरव्यू लेते नजर आ रहे है। ये यूट्यूबर कोई और नहीं बल्कि अमित भड़ाना है। आपको बता दें कि अमित भड़ाना फेमस यूट्यूबर में से एक है। वीडियो की शुरूआत अजय देवगन से होती है, जो ऐसे नौजवान की तलाश कर रहे हैं जो इज्जतदार, बहादुर और शातिर हो... इसके लिए अजय देवगन कई युवाओं के इंटरव्यू भी लेते हैं, लेकिन कोई भी उनकी नजर में काबिल साबित नहीं हो पाता।


इस इंटरव्यू में अमित भड़ाना पहुंचता हैं। दरअसल, वीडियो में अमित भड़ाना को इंजीनियर का स्टूडेंट दिखाया गया हैं, जो बेरोजगार हैं। वो अपने मामा के यहां रहता हैं। मामा नौकरी ना लगने के चलते अक्सर अमित भड़ाना को ताना मारता रहता है।

ऐसे में अमित भड़ाना अपने मामा को चैलेंज करके आता हैं और कहता है कि 'मामा कितना भी दे लो ताना, एक दिन बड़ा आदमी बनकर दिखाएगा ये अमित भड़ाना'... इंटरव्यू में पहुंचने से पहले अमित को उसका दोस्त चतरु मिलता हैं, जो उसे इंटरव्यू के बारे में बताता हैं। वो कहता हैं कि अंदर सभी पागल हैं, इंजीनियरिंग का एक भी सवाल नहीं पूछा, ये सुन अमित भड़ाना खुश हो जाता और कहता है कि ये नौकरी अब मुझे ही मिलेगी।


इसके बाद शुरू होता हैं अमित भड़ाना का अजय देवगन के साथ इंटरव्यू... अजय देवगन अमित से पूछते हैं कि अपने बारे में कुछ बताओ... इस पर अमित भड़ाना कहते हैं कि मैं अपने बारे में क्या बताऊं, अगर बताने पर आया तो आप मेरे ऊपर एक किताब लिख सकते हो... ये सुन अजय देवगन उसे रोककर दूसरा सवाल करते हैं और पूछते हैं कि ये नौकरी क्यों चाहिए,

इस पर अमित भड़ाना का भी अजीबो-गरीब जवाब आता हैं, वो कहता हैं कि 'एक दिन कई बड़े बिजनेसमैन आए और बोले कि अमित भाई आप बहुत मास्टरमाइंड लड़के हो.. आप कभी बिजनेस मत करना.. अगर आप बिजनेस करोगे तो हम जैसे लोगों का धंधा बंद हो जाएगा.. इसलिए उनका भला करने के लिए मैनें इंजीनियरिंग कर ली और अब नौकरी करना चाहता हूं'..

लंबी-लंबी बातें छोड़ते देख अजय देवगन अमित भड़ाना से एक और सवाल पूछते हैं, ये सवाल वहीं होता हैं, जो इंटरव्यू से पहले अमित के दोस्त ने उसे बता दिया था.. '17वीं शताब्दी ने स्वराज का झंड़ा किसने उठाया..' दोस्त के बताए जवाब को दोहराते हुए अमित फट से बोल पड़ता हैं 'छत्रपति शिवाजी महाराज'.. लेकिन अजय देवगन भी कुछ कम नहीं है, वो भी अमित भड़ाना से एक कदम आगे हैं,

वो कहते हैं कि 'चतरु' ने जवाब तो बता दिया, लेकिन ये नहीं बताया कि मैं कितना टेढ़ा आदमी हूं.. जब अमित चतरु को पहचाने से मना करता हैं तो अजय देवगन उससे पूछता हैं कि 'तो तेरे पास कपड़े कहां से आए'... इस पर अमित भड़ाना चुप हो जाते हैं, लेकिन अजय देवगन उसकी चालाकी से इम्प्रेस हो जाते है और उसे इंटरव्यू के अगले राउंड में ले जाते है।

अगले राउंड में अजय देवगन, अमित भड़ाना सिर्फ दो सवाल पूछते हैं, पहला सवाल- 'अगर तुम्हारे मुकाबले दुश्मन ज्यादा ताकतवर हैं, और ताद्दात में भी ज्यादा हैं तो क्या करोगे', इसके सवाल के जवाब में अमित भड़ाना लंबी लंबी बातें छोड़ते हुए कहता हैं कि मैं दुश्मन की तरफ भाग जाऊंगा, उस पर अक्रामण कर दूंगा, उसको पेल दूंगा, उसको पराजित कर दूंगा.. जवाब सूनकर अजय देवगन कहते हैं 'कतई जहर'...

फिर दूसरे सवाल में अजय देवगन पूछते हैं कि तुम्हारे सामने ऊंचे किले की दीवार हैं और हजारों सेनिकों को उस पार जाना हैं तो आप क्या करोगे। इस पर अमित भड़ाना कहते है कि मैं रस्सी बांधूगा और सैनिकों को रस्सी से लिफ्ट कराकर उस पार भेज दंगा.. ये जवाब सुन अजय देवगन कहते हैं कि 'बहादुरों की कोई कमी नहीं हैं मेरे पास, लेकिन इसकी तरह शातिर दिमाग बेहद कम हैं, भर्ती कर लो इसे'...

आगे की बात को बिना सुने अमित भड़ाना जोश-जोश में अपने मामा से फोन पर कहते है कि वो अब घर नहीं आएंगे। लेकिन ये जोश तब ठंडा पड़ जाता हैं, जब उसको पता चलता हैं कि अजय देवगन अमित को खून का टीका लगाते हैं और उन्हें अपने साथ ले जाते हैं।

Tags

Next Story