अक्षय कुमार एक फिल्म के लिए लेते इतने करोड़ रुपए, 'छप्पर फाड़ कर' बरसता है पैसा

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार टॉप एक्टर्स की लिस्ट में सबसे टॉप पर है। अक्षय कुमार सबसे ज्यादा फिल्म करने के लिए जाने जाते है। यही नहीं, अक्षय कुमार अकेले एक्टर है जिनका नाम फोर्ब्स 2020 की लिस्ट में नाम शामिल था। खबरों की मानें तो, अक्षय कुमार ने अपनी फीस अब बढ़ा दी है। एक रिपोर्ट की मानें तो अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के लिए 120 करोड़ चार्ज करते थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी फीस को बढ़ाते हुए 135 करोड़ रुपये कर दिया है।
अक्षय कुमार की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। उनकी फिल्मों को लोग काफी पसंद करते है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाती है। इस साल अक्षय की कई फिल्में रिलीज होने वाली है। जिसमें 'सूर्यवंशी', 'राम सेतु', 'रक्षा-बंधन', 'बेल बॉटम', 'पृथ्वीराज चौहान', 'अतरंगी रे', 'बच्चन पांडे' समेत कई फिल्में शामिल है। अक्षय कुमार ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म 'सौगंध' से की थी। ये फिल्म 25 जनवरी 1991 में रिलीज हुई थी।
फिल्म 'सौगंध' से पहले फिल्म 'फूल और कांटे' ऑफर हुई थी। लेकिन ये फिल्म उनसे वापस ले ली गई। अक्षय ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी कि एक दिन उनके पास कॉल आया कि वो शूटिंग के लिए ना आए। ये फिल्म अजय देवगन को दे दी गई है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। ऐसे में माना जा रहा था कि अगर इस फिल्म के जरिए अक्षय कुमार अपने करियर की शुरुआत करते है, तो उनका डेब्यू एक सुपरहिट फिल्म से हुआ होता।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS