शूटिंग सेट पर राधिका आप्टे को Sanitary Pads की जगह अक्षय कुमार ने लाकर दी अजीब सी चीज, देखें वीडियो

शूटिंग सेट पर राधिका आप्टे को Sanitary Pads की जगह अक्षय कुमार ने लाकर दी अजीब सी चीज, देखें वीडियो
X
Akshay Kumar: अक्षय कुमार की कुछ ऐसी फिल्में है, जो समाज में जागरुकता फैलाने का काम करती है। जिनमें 'टॉयलेट', 'ओह माय गॉड', पैडमैन समेत कई फिल्मों के नाम से लिस्ट भरी हुई है। इनमें से आज हम आपको 'पैडमैन' के सेट से जुड़े किस्से बताएंगे।

अक्षय कुमार सबसे ज्यादा फिल्में करने के लिए जाने जाते है। अक्षय कुमार ने इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है। जिनमें करीना कपूर खान, अनुष्का शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा, कटरीना कैफ, काजल अग्रवाल समेत कई एक्ट्रेसेस शामिल है। अक्षय कुमार की कुछ ऐसी फिल्में है, जो समाज में जागरुकता फैलाने का काम करती है। जिनमें 'टॉयलेट', 'ओह माय गॉड', पैडमैन समेत कई फिल्मों के नाम से लिस्ट भरी हुई है। इनमें से आज हम आपको 'पैडमैन' के सेट से जुड़े किस्से बताएंगे।

अक्षय कुमार प्रैंक स्टार के तौर पर भी जाने जाते है। वो फिल्म सेट पर क्रू मेंबर्स संग काफी मजाक करते है। अक्षय कुमार का मानना है कि मजाक करते रहने से माहौल तो एंटरटेनिंग होता ही है, साथ ही काम भी अच्छा होता है। फिल्म 'पैडमैन' शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार ने टीम के साथ खूब मस्ती की। इस मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह अक्षय कुमार लोगों के साथ प्रैंक कर रहे है।

वीडियो के शुरु होने से कुछ सेंकेंड्स बाद राधिका आप्टे फिल्म का डायलॉग्स बोलती नजर आ रही है। सीन में अक्षय कुमार को राधिका आप्टे को सेनेटरी पैड देने है। डायरेक्टर इस सीन को शूट करता है। राधिका अपना डायलॉग बोलती है, लेकिन अक्षय कुमार पैड की जगह उन्हें चमकती चीज देते है। ये देख राधिका समझ जाती है कि उनके साथ अक्षय कुमार मजाक कर रहे है। आपको बता दें कि 'पैडमैन' मूवी 9 फरवरी 2018 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी।

Tags

Next Story