यूपी में फिल्म 'राम सेतू' की शूटिंग करना चाहते है अक्षय कुमार, CM योगी से मांगी मंजूरी

यूपी में फिल्म राम सेतू की शूटिंग करना चाहते है अक्षय कुमार, CM योगी से मांगी मंजूरी
X
अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'राम सेतू' की शूटिंग यूपी में करना चाहते है। इसके लिए उन्होंने सीएम योगी से मंजूरी मांगी है। इस बात की जानकार सीएमओ ऑफिस की ओर से मिलीं है।

उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने को लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा है। विवादों के बीच सीएम योगी के इस मिशन पर काम तेजी से हो रहा है। हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मुंबई दौरे पर कई सितारों से मुलाकात की थी। इस कड़ी में उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान अक्षय कुमार ने फिल्म सिटी को लेकर कई प्लान शेयर किए।

बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'राम सेतू' की शूटिंग यूपी में करना चाहते है। इसके लिए उन्होंने सीएम योगी से मंजूरी मांगी है। इस बात की जानकार सीएमओ ऑफिस की ओर से मिलीं है। जिसके मुताबिक अक्षय कुमार ने सीएम योगी से अयोध्या में फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग की इजाजत मांगी है। सूत्रों की मानें तो सीएम योगी जल्द ही अक्षय कुमार के शूटिंग के लिए मंजूरी दे देंगे।

आपको बता दें कि फिल्म सिटी को विरोध राजनीतिक पार्टियां कर रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि 'किसी को अपने राज्य से जबरन कारोबार ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। फिल्म सिटी का सीएम योगी का फैसला नाकाम होगा। अगर कोई प्रगति करता है हम जलना नहीं चाहिए। अगर कोई प्रतिस्पर्धा करता है तो हमें किसी की प्रगति के साथ कोई समस्या नहीं है लेकिन अगर जबरन कुछ भी लेने जा रहे हैं, तो निश्चित रूप से मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।'

Tags

Next Story