विदेशों में भी अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' का बोलबाला, हर दिन करोड़ों रुपयों की कमाई

विदेशों में भी अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी का बोलबाला, हर दिन करोड़ों रुपयों की कमाई
X
भारत समेत ये फिल्म ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, पपुआ न्यू गिनी समेत सऊदी अरब के सिनेमाघरों में भी रिलीज हुई। इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' 9 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। भारत समेत ये फिल्म ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, पपुआ न्यू गिनी समेत सऊदी अरब के सिनेमाघरों में भी रिलीज हुई। इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विदेशों में फिल्म जमकर कमाई कर रही है। फिल्म का कलेक्शन देख मेकर्स काफी खुश है।

कलेक्शन पर नजर डाली जाए तो, सऊदी अरब के थियेटर में फिल्म ने कुल 1.46 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। वहीं फिजी में फिल्म में 17.16 लाख रुपए का बिजनेस किया। यहां फिल्म को सिर्फ सात जगहों पर स्क्रीन किया गया। वहीं ऑस्ट्रेलिया में फिल्म का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा। फिल्म ने 70 लाख 48 हजार का बिजनेस किया। यहां फिल्म की स्क्रीनिंग 52 जगहों पर हुई। इस फिल्म ने व्यूवरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। फिल्म ने रिलीज होने के एक घंटे के अंदर ही व्यूवरशिप के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म ने काफी तारीफ बटोरी है। फिल्म में अक्षय कुमार आसिफ के किरदार में है। फिल्म में अक्षय आसिफ के किरदार में हो या फिर लक्ष्मी के, वो अपने हाव-भाव से लोगों का दिल जीत रहे है। कियारा आडवाणी भी अपने किरदार को काफी अच्छे से संभालती नजर आई है। इनके अलावा, फिल्म में आयशा रजा मिश्रा, शरद केलकर, तरुण अरोड़ा, अश्विनी कलसेकर, मनु ऋषि चड्ढा समेत राजेश शर्मा बेहतरीन किरदार में है। आपको बता दें कि ये फिल्म तमिल मूवी 'मुनि 2- कंचना' की रीमेक है। जिसे राघव लॉरेंस ने निर्देशित किया है।

Tags

Next Story