आज दुश्मनों से बदला लेने आ रही अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी', डर का होगा एहसास

अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' काफी चर्चाओं में है। ये फिल्म आज ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी एक्साइटमेंट है। फिल्म के गानों को काफी अच्छा रिस्पांस मिले है। गाने अभी भी यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में कब्जा जमाए हुए है। फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। ये फिल्म साउथ फिल्म 'मुनि 2- कंचना' की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया था।
इस फिल्म का इंतजार लोग बड़ी बेसब्री से कर रहे है। आज डिज्नी और हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। बात करें कि फिल्म के ट्रेलर की तो, ट्रेलर में दिखाया गया है कि अक्षय कुमार, कियारा की फैमिली को इंप्रेस करने उनके घर आते है। लेकिन वो इस बात से बेखबर होते है कि यहां प्रेत आत्मा का साया है। भूत अक्षय कुमार के शरीर पर अपना कब्जा जमाती है और यहां से शुरू होता है अब अक्षय के लक्ष्मण से लक्ष्मी बनने का सफर। भूत, अक्षय कुमार के जरिए अपने दुश्मनों से बदला लेती है। लाल साड़ी, बिंदी में अक्षय कुमार सजते हुए दिखाई देते है।
फिल्म के नाम को लेकर काफी विवाद हुआ। फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार का नाम आसिफ बताया गया है, जबकि कियारा के किरदार का नाम पूजा है। इस वजह से लोग इस फिल्म को लेकर काफी नाराज है। इसके अलावा, फिल्म का नाम पहले 'लक्ष्मी बॉम्ब' रखा गया था। लोगों ने देवी लक्ष्मी के नाम के आगे बॉम्ब लगाने पर आपत्ति जाहिर की थी। सोशल मीडिया पर बवाल मचने के बाद फिल्म का नाम बदलकर सिर्फ 'लक्ष्मी' रख दिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS