अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी' ने रचा नया इतिहास, सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड

अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' 10 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज हो चुकीं है। फिल्म नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। सबसे ज्यादा व्यूअरशिप बटोरने के मामले में फिल्म 'लक्ष्मी' ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। फिल्म को ओटीटी पर सबसे ज्यादा बार देखा गया है। व्यूअरशिप बटोरने के मामले में अक्षय कुमार की इस फिल्म ने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' से भी आगे निकल गई है। माना जा रहा था कि शायद दिल बेचारा का रिकॉर्ड लंबे समय तक नहीं तोड़ पाएगा, लेकिन कुछ ही महीनों में अक्षय कुमार की फिल्म ने व्यूरअशिप के मामले में नया इतिहास रच डाला।
आपको बता दें कि फिल्म के रिव्यूज भी काफी जबरदस्त सामने आ रहे है। फिल्म में अक्षय कुमार ने आसिफ का किरदार निभाया है, जिसका टाइल्स और मारबल का बिजनेस है। वो भूत-प्रेत जैसी बातों पर यकीन करता, इसलिए इन अंधविश्वासों को भगाने के लिए एक संस्था भी चलाता है। आसिफ रश्मि यानी कियारा आडवाणी से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। क्योंकि आसिफ मुसलमान है और रश्मि हिंदू है तो ऐसे में परिवार वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं होता। जिसके चलते दोनों भाग कर शादी कर लेते है।
#DilBechara was remake...2nd Dil bechara is not as good as original...3rd dil bechara buzz was created bcoz of SSR death...4th many people including me saw this movie bcoz of sympathy for ssr...5th it was free for everyone still #Laxmii beats dil bechara views😍💥 pic.twitter.com/jPtIZ91r5o
— axay patel🔥🔥 (@akki_dhoni) November 11, 2020
तीन साल बाद रश्मि की मां नाराजगी को पीछे छोड़ अपनी बेटी को फोन कर अपनी शादी की 25वीं सालगिरह के सेलिब्रेशन के लिए घर बुलाती है। जहां रश्मि का परिवार रहता है, वहां पास के एक प्लॉट में भूत का साया है। मां के घर बुलातने पर रश्मि आसिफ के साथ अपने मायके आ जाती है। एक दिन आसिफ बच्चों पड़ोस के बच्चों को ये कहकर कि भूत-प्रेत कुछ नहीं होता, प्लॉट में खेलने ले जाता है। स्टंप जमीन में गाड़ते समय कुछ उसे परलौकिक शक्ति का एहसास होता है और अचानक मौसम बिगड़ जाता है। सारे बच्चे डरकर भाग जाते हैं।
आसिफ के शरीर पर 'लक्ष्मी' की आत्मा कब्जा कर लेती है। रश्मि की मां घर में पूजा करवाती है तो एक आत्मा के होने की पुष्टि होती है। वहीं, आसिफ़ की हरकतें भी बदलने लगती है। उसे लाल चूड़ियां पहनना अच्छा लगने लगता है। साड़ियों की दुकान में वो लाल साड़ी मांगता है। नहाते वक्त हल्दी का लेप लगाता है। ये सब देख घरवालों के होश उड़ जाते है। आसिफ से भूत-प्रेत का साया हटवाने के लिए एक पीर बाबा की मदद ली जाती है तब लक्ष्मी की कहानी सामने आती है। एक भूमाफिया ने जमीन पर अवैध कब्जा करने के बाद लक्ष्मी समेत उसे परिवार का मर्डर कर जमीन में गाड़ देते है। लक्ष्मी की कहानी सुन सब इमोशनल हो जाते है। फिल्म ने काफी तारीफ बटोरी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS