अक्षय कुमार की 'गुड न्यूज़' की कमाई पर असर डालेगा निरमा वाशिंग पाउडर, जानिए क्या हैं ये पूरा मामला

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'गुड न्यूज़' (Good Newwz) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। लेकिन अब फिल्म की कमाई पर खतरा मड़राने लगा है, क्योंकि लोगों ने उनकी फिल्मों को बॉयकॉट करने मांग की है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हो गया है, जो उनकी फिल्मों को बॉयकॉट करने की मांग हो रही है। दरअसल, ये विवाद जुड़ा है वाशिंग पाउडर के विज्ञापन से... अक्षय कुमार का हाल ही में निरमा वाशिंग पाउडर का विज्ञापन जारी हुआ है। इस विज्ञापन में अक्षय कुमार डांस करते करते कपड़े धोते नजर आते है।
I will #BoycottNirma products after watching this disgusting Ad
— Nikhil Patrikar (@jagruthindu) January 8, 2020
Nirma Ltd and Akshay Kumar should apologise for mocking Marathi Warrirors.@ratihegde @Gubyad_Snehal @kanimozhi @mi_puneri pic.twitter.com/n6nE3hx2sy
दरअसल, विज्ञापन में दिखाया जाता है कि अक्षय लड़ाई करके लौटे हैं और जीत का जश्न मनाने की घोषणा करते हैं। तब एक महारानी कहती हैं.. 'किस बात का जश्न.. कपड़े इतने गंदे कर दिए है, हमें ही इसे घिस घिस कर धोने पड़ेंगे'... इसके जवाब में अक्षय कहते हैं कि 'महाराज की सेना दुश्मनों को धोना जानती है तो कपड़ों को भी'.. इसके बाद सभी सैनिक कपड़े धोने लगते है। इस विज्ञापन से मराठा प्रेमी लोग काफी गुस्सा है.,. और #BoycottNirma के जरिए अपने गुस्सा जाहिर कर रहे है। ट्वीटर पर अब #BoycottNirma ट्रेंड हो रहा है।
🚩#BoycottNirma Pro-Hindus can never bear insult of their Great Maratha Warriors shown in such funny advertisement.
— 🚩Abhishek Mandhare 🇮🇳 (@HJS_AM719) January 8, 2020
😡Will @akshaykumar dare to make fun of any mughal invader or britishers in same way? @SouleFacts @KhushiText @akg1201 @vhsindia pic.twitter.com/0DPPqtNQNn
मराठा प्रेमियों का कहना है कि इस विज्ञापन से अक्षय कुमार ने छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया है। लाखों शिव सैनिक के बलिदानों के वजह से आज महाराष्ट्र है, क्या ये अक्षय कुमार भूल गए हैं? इसपर करवाई होनी ही चाहिए,.. ट्वीटर पर तमाम लोग '#BoycottNirma' इस हैशटैग के जरिए लोग अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं। लोगों की मांग है कि सरकार निरमा के इस विज्ञापन पर रोक लगाए.. लोगों ने चेतावनी जारी की है कि वो मराठा को लेकर कोई भी मजाक सहन नहीं करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS