अक्षय कुमार की साली नहीं जमा पाई बॉलीवुड में अपना सिक्का, फ्लॉप फिल्मों के बाद संभाल रही शादीशुदा जिंदगी

अक्षय कुमार की साली नहीं जमा पाई बॉलीवुड में अपना सिक्का, फ्लॉप फिल्मों के बाद संभाल रही शादीशुदा जिंदगी
X
अक्षय कुमार की साली तमाम कोशिशों के बाद भी बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने में नाकाम रही। फ्लॉप फिल्मों के बाद एक्ट्रेस ने शादी कर ली।

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक हैं। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का अफेयर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ था। शादी के बाद ट्विंकल ने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया। ट्विंकल टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल न हो, लेकिन उनका नाम लोगों की जुबां पर रहता ही है। लेकिन उनकी बहन रिंकि खन्ना को आज लोग भूल चुके है। राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकि खन्ना है।

ट्विंकल के मुकाबले रिंकि बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में नाकाम रही है। रिंकि ने 17 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उनकी की पहली फिल्म 1999 में 'प्यार में कभी कभी' रिलीज हुई। इस फिल्म को उन्हें 'बेस्ट फीमेल डेब्यू' का जी सिने अवॉर्ड भी मिला था, लेकिन पहचान नहीं मिल पाई। रिंकि ने बॉलीवुड में बने रहने के लिए काफी स्ट्रगल किया, लेकिन कामयाबी उनके दूर ही रही। बॉलीवुड में अपने चार साल के सफर में उन्होंने 9 फिल्में की लेकिन हिट एक भी नहीं रही।


फ्लॉप फिल्मों से निराश रिंकि ने बॉलीवुड से दूरी बनाने का मन बना लिया और साल 2003 में बिजनेसमैन समीप सरन से शादी कर ली। रिंकि की शादी से पहले बहन ट्विंकल ने साल 2001 में अक्षय कुमार से शादी की थी। शादी के बाद रिंकि फिल्मों से गायब हो गई। अब वो अपनी बिजनेसमैन पति के साथ लंदन में रहती है। शादी के बाद साल 2004 में उनकी एक बेटी भी हुई। जिसका नाम नोआमिका रखा गया। आपको बता दिया कि राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने अपनी बेटी का नाम रिंकल रखा था, लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम रिंकि रख लिया।

Tags

Next Story