चंकी के साथ बीहड़ में डकैती करते नजर आएंगे भोपाल के अली

चंकी के साथ बीहड़ में डकैती करते नजर आएंगे भोपाल के अली
X
भोपाल। राजधानी में अब कलाकार बड़े फेम कलाकारों के साथ काम करते नजर आ रहे हैं। इन्हीं में एक नाम है अली मुबीन जो बीते छोटे परदे से बड़े परदे तक अपने अभिनय से अमिट छाप छोड़ चुके हैं। नए साल में उनकी...

भोपाल। राजधानी में अब कलाकार बड़े फेम कलाकारों के साथ काम करते नजर आ रहे हैं। इन्हीं में एक नाम है अली मुबीन जो बीते छोटे परदे से बड़े परदे तक अपने अभिनय से अमिट छाप छोड़ चुके हैं। ऐसा कोई अपकमिंग प्रोजेक्ट नहीं हैं जिसमें फिल्म के डायरेक्टर उन्हें कास्टिंग न करे। बल्कि अली अब खुद स्क्रिप्ट और प्रोडक्शन हाउस को देखकर अपने रोल के हिसाब से फिल्म और सीरियल साइन करते हैं।

नए साल में उनकी जोरदार एंट्री होगी। चंबल के बीहड़ में बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे और मिर्जापुर में मुन्ना भैया के नाम से पहचान बना चुके देवेंदु शर्मा के साथ दुंनाली वेब सीरीज बतौर दया नाम के डकैत का किरदार निभा रहे हैं। जिसका शूट चंबल के बीहड़ में 2 महीने तक चला। इस फिल्म में उनके साथ साउथ फिल्म एक्ट्रेस पारूल गुलाटी भी अभिनय कर रही हैं। अली ने बताया कि फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश में लगभग पूरी हो चुकी है। उन्हें इस रोल के लिए कास्टिंग डारेक्टर अभिषेक सिंह राजपूत द्वारा कास्ट किया गया था। अली ने बताया कि लॉकडाउन के बाद भी उनके पास काम की कोई कमी नहीं रही। नए साल में भी मध्यप्रदेश में कई प्रोजेक्ट आ रहे हैं। जिनके लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं।

यह हैं अपकमिंग प्रोजेक्ट

अली ने बताया कि उनके आने वाले प्रोजेक्ट में फिल्म मोहब्बत है क्या चीज, गुण्डागैंग, हॉरर फिल्म साया द शेडो आफ रिवेंज, है और आगे भी बहुत सी फिल्मों वेब सीरीज काम कर रहे हैं, बहुत जल्द अली मुबीन कोठेबाज फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसकी शूटिंग जल्द भोपाल में शुरू होगी।

आरक्षण फिल्म से बॉलिवुड में किया डेब्यू

अली मुबीन ने वैसे फिल्मी दुनिया में अपने कॅरियर की शुरूआत 2008 से मॉडलिंग शो से की थी उसके बाद आरक्षण फिल्म में डेब्यू किया। अली बतौर न्यूज रिपोर्टर, उसके बाद फिर प्रकाश झा प्रोडक्शन की ही चक्रव्यूह, सत्याग्रह, में काम किया, अरशद वारसी के साथ फ्रॉड सैंया में काम भी अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं।

अभी तक का सफर

  • एनडीटीवी के सीरियल सपनों के भंवर में
  • लाइफ ओके के चैनल एक बूंद इश्क में
  • एंड टीवी के सीरियल संतोषी में मां में
  • कंगना रनौत के साथ रिवॉल्वर रानी में नेगेटीव किरदार
  • तिगमांशु धुलिया की यारा फिल्म में विद्युत जामवाल और अमित साध के साथ अहम किरदार
  • सोनी टीवी का क्राइम शो क्राइम पेट्रोल
  • स्टार भारत के सावधान इंडिया में मौका के वारदात में भी नेगेटिव भूमिका में नजर आ रहे हैं।

Tags

Next Story