डायरेक्टर आर बाल्की के बयान से बुरी फंसी आलिया भट्ट, मीम्स के जरिए लोग कर रहे जमकर ट्रोल

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलिवुड में नेपोटिजम पर बहस छिड़ी हुई है। नेपोटिजम को लेकर लोगों के निशाने पर स्टाकिड्स है। इस कड़ी में ट्विटर पर आलिया भट्ट काफी ट्रेंड कर रही है। आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस बताने के बाद लोग उन्हें ट्विटर पर जमकर ट्रोल कर रहे है। दरअसल, नेपोटिजम पर चर्चा करते हुए डायरेक्टर आर बाल्की ने एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर करार दिया था। उन्होंने कहा था कि इस पूरी इंडस्ट्री में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसा कोई कलाकार नहीं है।
आर बाल्की के इस बयान के बाद से ट्वीटर पर लगातार प्रतिक्रिया आने लगी। आलिया भट्ट को जमकर ट्रोल किया गया। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। दरअसल, आर बाल्की ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि इंडस्ट्री में चल रही नेपोटिजम कीर बहस बिल्कुल बेवकूफी है। हुनर की कद्र हर जगह होती है। अगर इस इंडस्ट्री में रणबीर और आलिया से अच्छा कोई कलाकार है तो फिर ये बहस सही मानी जा सकती है।
Have huge respect for you, Balki. But i just saw Kai Po Che again last night. Three new young actors at that time. And stunning believable performances by each @filmfare https://t.co/cIvSVsfNJR
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) July 17, 2020
बाल्की के इस इंटरव्यू के जवाब के तौर पर मशहूर डायरेक्टर शेखर कपूर ने ट्वीट किया और लिखा, 'आपका बहुत सम्मान करता हूं बाल्की, लेकिन एक बार फिर कल रात मैंने 'काय पो छे' देखी। उस समय तीन बिल्कुल युवा कलाकार थे और हर किसी ने शानदार अभिनय किया', वहीं अविनाश तिवारी ने ट्वीट किया- 'आदरणीय आर बाल्की सर, आपको कैसे पता चलेगा कि वो बेहतर नहीं हैं अगर उन्हें मौका ही नहीं दिया जाएगा',
इसके अलावा, फिल्म मेकर अपूर्व असरानी ने बाल्की के बयान का जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा था- 'अगर हम 'ए' लिस्ट फिल्मी परिवार से ऊपर उठकर देखें तो और भी बहुत से कलाकार हैं। मुझे रणबीर और आलिया भी पसंद हैं लेकिन इस फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ वही अच्छे कलाकार नहीं हैं।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS