नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी के आरोपों के बाद बोली आलिया अभी और होंगे खुलासें

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी के आरोपों के बाद बोली आलिया अभी और होंगे खुलासें
X
नवाज की भतीजी ने दिल्ली के जामिया पुलिस स्टेशन में नवाज के भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। उन्होनें कहा कि मुझे बहुत टॉर्चर किया गया है और मेरे साथ हिंसा भी हुई।

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी कुछ वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में नवाज की भतीजी ने अपने चाचा यानी नवाज के भाई पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। अब नवाज की पत्नी आलिया का इस मामले पर बयान आया है। उनका कहना है कि वह अकेली नहीं हैं जिसने ये सब चुपचाप झेला है।

नवाज की भतीजी ने दिल्ली के जामिया पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है कि जब वह 9 साल की थी तो चाचा ने मेरा यौन उत्पीड़न किया था। मैंने इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। मैं 2 साल की थी तब ही मेरे माता-पिता का तलाक हो गया था तो मेरी मां सौतेली थी। मुझे बहुत टॉर्चर किया गया है। बचपन में मुझे समझ नहीं आया कि मेरे चाचा क्या कर रहे हैं लेकिन जब मैं बड़ी हुई तो अहसास हुआ कि वह अलग तरह का टच था। हिंसा भी हुई है।

दूसरी तरफ नवाजुद्दीन के भाई शमस नवाब सिद्दीकी ने कहा कि एक ही केस को 2 बार फाइल करके कानून को धोखा दिया जा रहा है। अलग-अलग स्टेटमेंट दिए जा रहे हैं। 2 साल पहले दिए गए स्टेटमेंट में नवाजुद्दीन का नाम नहीं था। यह केस उत्तराखंड में भी दर्ज है। उन्होंने लिखा कि झूठी बातें पब्लिश करवाने वाले की नीयत को समझा जा सकता है।

वही इस बात पर नवाज़ की पत्नी आलिया ने ट्विटर पर अपनी बात कही है। आलिया ने ट्विटर लिखा है, "यह तो बस शुरुआत है। इतना साथ देने के लिए भगवान की शुक्रगुजार हूं। अभी काफी कुछ दुनिया को चौंकाने वाला सामने आना बाकी है क्योंकि अकेली मैं नहीं हूं जिसने चुपचाप रहकर परेशानी झेली है। देखना है कि पैसा कितना सच खरीद सकता है और ये किसे-किसे घूस देना जारी रखते हैं।"

Tags

Next Story