शॉर्ट्स पहनकर मंदिर गई अमीषा पटेल, जूते उतारना भी गई भूल

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो ने उन्हें ट्रोलर्स के निशाने पर ला दिया है। अमीषा पटेल ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। वीडियो में अमीषा पटेल किसी एक मंदिर के सामने खड़ी हुई नजर आ रही है। लेकिन यहां आप सोचेंगे कि मंदिर के सामने खड़ी होने पर फैंस उन्हें क्यों ट्रोल कर रहे है। इसके पीछे का कारण उनके कपड़े है। जिसकी वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर है।
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि अमीषा पटेल (Ameesha Patel) अपनी कार से भगवान शिव के दर्शन करने के लिए एक मंदिर में पहुंची है। इस दौरान उन्होंने टैंक टॉप और शॉर्ट्स पहना हुआ है और साथ में जूते भी पहने हुए है। ये देख यूजर्स उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे है। कमेंट्स में ट्रोलर्स का कहना है कि भगवान के मंदिर में आने के लिए उन्हें इस तरह के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। वहीं कुछ यूजर्स अमीषा पटेल के समर्थन में भी बोल रहे है। अमीषा पटेल के फैंस का कहना है कि भगवान के दर्शन के लिए कपड़ों का कोई लेना-देना नहीं होता।
लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से ये मंदिर बंद है। इसलिए अमीषा पटेल गाड़ी से उतरकर बाहर से ही भगवान के दर्शन करती है। हाथ जोड़कर वो प्रार्थना कर रही है। इस दौरान उन्होंने अपने जूतों को उतारना भी सही नहीं समझा। भगवान से प्रार्थना पूरी करने के बाद अमीषा पटेल ने कैमरे को हाथ दिखाकर हाय भी किया और अपनी गाड़ी में बैठकर चली गईं। अमीषा पटेल का यह अंदाज कुछ लोगों को पसंद नहीं आया। एक महिला यूजर ने लिखा कि 'अरे मैम आपने तो जूते पहन रखे हैं, इन्हें मंदिर में निकालना पड़ता है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS