Tik Tok ने 4 दिन पहले इस स्टार को किया था Block, अब सामने आई मौत की खबर

Tik Tok ने 4 दिन पहले इस स्टार को किया था Block, अब सामने आई मौत की खबर
X
TikTok Star Dazharia Shaffer Dies: अमेरिकी टिक-टॉक स्टार डेझरिया ने सोमवार को बताया था कि टिक टॉक ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है और इस बारे में उनको कोई जानकारी नहीं दी गई है।

अमेरिकी टिक-टॉक स्टार डेझरिया शैफर ने सुसाइड कर लिया है। डेझरिया की उम्र सिर्फ 18 साल थीं। सोशल मीडिया पर वो Bxbygirlldee और Dee के नाम से फेमस रही। लेकिन अचानक सुसाइड की खबर सुनकर फैंस काफी हैरान है। हालांकि अभी तक सुसाइड करने के पीछे का कारण साफ नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। डेझरिया के माता-पिता ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है।

आपको बता दें कि सुसाइड करने से कुछ दिन पहले ही डेझरिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की थी। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'हां मुझे पता है, मैं आप सभी को परेशान कर रही हूं और ये मेरा आखिरी पोस्ट है..' लेकिन उनके फैंस को क्या पता था, कि सच में उनका ये लास्ट पोस्ट होगा। डेझरिया के इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है। वहीं टिक टॉक पर उनका अकाउंट Bxbygirlldee के नाम से था।

डेझरिया ने सोमवार को बताया था कि टिक टॉक ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है और इस बारे में उनको कोई जानकारी नहीं दी गई है। बेटी की मौत पर डेझरिया के पिता जोसेफ ने कहा- 'मैं बस उम्मीद कर सकता हूं कि काश उसने मुझे अपने उस स्ट्रेस के बारे में बताया होता जिसकी वजह से उसके दिमाग में सुसाइड का ख्याल आया.. वो मेरी सबसे अच्छी छोटी सी दोस्त थी.. वो बहुत खुश रहती थी और जब भी मैं घर आता था तो रोड पर ही मुझे देखकर बहुत एक्साइटेड हो जाती थी।'

Tags

Next Story