बिग बी की हालत को लेकर डॉक्टर्स की बढ़ रही चिंता, 7 दिन और अस्पताल में रहने को कहा

कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद से अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन पिछले तीन दिनों से नानावती हॉस्पिटल में एडमिट है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि अमिताभ और अभिषेक की हालत में सुधार हो रहा है। उन्हें पूरी तरह रिकवर होने में कम से कम 7 दिन लगेंगे। जिसके चलते उन्हें एक हफ्ता और अस्पताल में ही रहना होगा। कुछ दिनों बाद दोनों का फिर से टेस्ट किया जाएगा, जिसके आधार पर ये फैसला होगा कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाए या नहीं।
नानावती हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर सर्विस के हेड डॉ. अब्दुल समद अंसारी की मानें तो, मरीजों में कोरोना का असर 10वें या 12वें दिन ज्यादा दिखता है और अभी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को पांचवां दिन है। ऐसे में उन्हें कुछ और दिन अस्पताल में रखना बेहद जरुरी है। आपको बता दें कि बच्चन परिवार में अमिताभ और अभिषेक के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी कोराना पॉजिटिव हैं। वहीं जया बच्चन की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई हैं। ऐश्वर्या और आराध्या का घर पर ही इलाज चल रहा है, वे दोनों आइसोलेशन में हैं।
वहीं, बच्चन फैमिली के स्टाफ का टेस्ट भी किया गया। सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। खबरों की मानें तो सभी का टेस्ट दोबारा किया जाएगा। बीएमसी सभी स्टाफ मेंबर्स का एंटीबॉडी टेस्ट करेगी, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि अमिताभ के घर तक कोरोना कैसे पहुंचा। साथ ही इस टेस्ट के जरिए ये भी पता लगाया जा सकेगा कि उनके स्टाफ मेंबर्स में से कोई पहले कोरोना पॉजिटिव रह चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS