महानायक अमिताभ बच्चन के बेटी श्वेता नंदा ने Housewife बन बढ़ाया गृहणियों का मान, कहा- चैलेंजिंग है लाइफ

महानायक अमिताभ बच्चन के बेटी श्वेता नंदा ने Housewife बन बढ़ाया गृहणियों का मान, कहा- चैलेंजिंग है लाइफ
X
Amitabh Bachchan daughter Shweta Bachchan Nanda: अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन का जन्म 17 मार्च 1974 को मुंबई में हुआ था। कम उम्र में ही श्वेता की शादी हो गई थी।

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा का अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। इस खास मौके पर उनके पापा यानी अमिताभ बच्चन ने जन्मदिन की बधाईयां दी। अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट में श्वेता बच्चन की बचपन की फोटोज शेयर की। ये फोटोज ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा- 'बेटियां सबसे अच्छी होती है... और श्वेता को बधाई देने के लिए आप सभी का धन्यवाद।'

पहली फोटो में श्वेता अमिताभ की गोद में है, तो वहीं दूसरी तस्वीर में उनका एक फोटोशूट है। आपको बता दें कि श्वेता बच्चन का जन्म 17 मार्च 1974 को मुंबई में हुआ था। कम उम्र में ही श्वेता की शादी हो गई थी। साल 1997 में श्वेता ने निखिल नंदा से शादी की। निखिल एस्कॉर्ट ग्रुप के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर है। श्वेता की एक बेटी भी है। जिसका नाम नव्या नंदा है। नव्या आज 23 साल की है। श्वेता ने 10 साल तक बतौर हाउसवाइफ अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी संभाला और फिर अपने करियर पर ध्यान दिया।

आज श्वेता बतौर राइटर काम कर रही है। एक इंटरव्यू में श्वेता ने बताया था कि वो अपनी हाउसवाइफ वाली लाइफ को काफी मिस करती है। सुबह उठकर बच्चों के लिए खाना बनाना और फिर स्कूल भेजना। पति का सारा सामान मैनेज करना.. ये सब आज बहुत याद आता है।' ये बात बेहद कम ही लोगों को पता होगी कि साल 2006 में श्वेता ने लॉरियल ऑफीशियल के लिए पहली बार मॉडलिंग की थी। इसके बाद साल 2009 में उन्होंने अपने भाई अभिषेक बच्चन संग रैंप पर उतरीं। हाल ही में वो डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला के शो की शो स्टॉपर भी बनी थीं।

Tags

Next Story