बहू ऐश्वर्या राय संग ताल से ताल मिलाने में छूटे ससुर अमिताभ बच्चन के पसीने, 'कजरारे' में लिए थे 72 टेक

बहू ऐश्वर्या राय संग ताल से ताल मिलाने में छूटे ससुर अमिताभ बच्चन के पसीने, कजरारे में लिए थे 72 टेक
X
Amitabh Bachchan And Aishwarya Rai Bachchan: क्या आपको पता है कि 'कजरारे' गाने पर डांस करने के लिए अमिताभ बच्चन ने 72 टेक लिए थे। अमिताभ बच्चन को गाने में ऐश्वर्या राय के साथ ताल से ताल मिलाना था, यानी उनके साथ डांस करना था।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) बेशक अभी फिल्मों से दूर हो, लेकिन सुर्खियों से दूर नहीं है। ऐश्वर्या राय हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। फिलहाल, वो अपनी शादीशुदा जिंदगी का लुत्फ उठा रही है। बच्चन खानदान की बहू का फर्ज ऐश्वर्या राय बखूबी निभा रही है। बच्चन परिवार में बेटी श्वेता नंदा को छोड़ सभी फिल्मी इंडस्ट्री से जुड़े हुए है। फिर चाहे पति अभिषेक बच्चन हो या फिर सास जया बच्चन... ससुर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तो बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाते ही है।

ऐश्वर्या राय यूं तो अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में साथ में काम कर चुकी है। जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया, लेकिन 'कजरारे' सॉन्ग तो लोगों के दिलो-दिमाग में अभी तक छाया हुआ है। इस सॉन्ग के हुक स्टेप्स बच्चे-बच्चे को भी पता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस गाने पर डांस करने के लिए अमिताभ बच्चन ने 72 टेक लिए थे। अमिताभ बच्चन को गाने में ऐश्वर्या राय के साथ ताल से ताल मिलाना था, यानी उनके साथ डांस करना था।

लेकिन ऐश्वर्या राय संग डांस स्टेप मिलाने में बिग बी थोड़े कच्चे निकले और एक के बाद एक टेक लेने लगे। देखते ही देखने इन टेक की संख्या 72 हो गई। जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस गाने की शूटिंग को खत्म किया। आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म 'बंटी और बबली' के लिए ये स्पेशल सॉन्ग किया था, जो लोगों के बीच काफी हिट रहा। आप भी देखिए इस गाने की शूटिंग कैसे हुई ?...

Tags

Next Story