उत्तराखंड सीएम तीरथ सिंह रावत के बयान पर अमिताभ बच्चन की नातिन का आया रिएक्शन, कहा- 'WTF'

महिलाओं के कपड़ों पर उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत के विवादित बयान दिया। जिसके बाद उनकी जमकर किरकिरी हो रही है। इस कड़ी में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने भी तीरथ सिंह के इस बयान का विरोध किया है। नव्या ने उन्हें मानसिकता बदलने की सलाह दी है। नव्या ने सोशल मीडिया पर सीएम के बयान का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- 'WTF'
नव्या ने अपनी इसी पोस्ट में आगे लिखा- 'हमारे कपड़ों को बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए... यहां पर सिर्फ यही बात हैरान करने वाली है कि समाज को कैसा संदेश दिया जा रहा है।' वहीं अपने दूसरे पोस्ट में नव्या ने गुस्सा जाहिर करते हुए अपनी एक रिप्ड जींस में फोटो भी शेयर कर दी और लिखा- 'मैं अपनी रिप्ड जींस पहनूंगी, बहुत गर्व से पहनूंगी... शुक्रिया।' नव्या का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि तीरथ सिंह रावत ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा- 'मैं एक दिन हवाई जहाज से जयपुर से आ रहा था। मेरे बगल में एक बहनजी बैठी थी। मैंने उनकी तरफ देखा नीचे गम बूट थे। जब और ऊपर देखा तो जींस घुटने से फटी हुई थी.. हाथ देखे तो कई कड़े थे... दो बच्चे उनके साथ में थे.. महिला संपन्न घर की थी.. जानकारी लेने पर पता चला कि वो एनजीओ चलाती है.. समाज के बीच में जाती हो.. ऐसी महिलाएं अपने बच्चों का क्या संस्कार देंगी... उन्होंने आगे कहा कि घरों में जैसा व्यवहार हम बच्चों के साथ करते हैं वैसा ही वो सीखते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS