अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण फिल्म में एक साथ आएंगे नजर, देखें वीडियो

पहली बार पर्दे पर फिल्म इंडस्ट्री के तीन बड़े कलाकार अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और प्रभास 'वैजयंती' फिल्म में साथ नजर आएंगे। सूत्रों की मानें तो इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्पेशल रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को नाग अश्विन डायरेक्ट करेंगे। इस जानकारी ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी।
तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, अमिताभ, प्रभास, दीपिका एक साथ नजर आएंगे। साल 2022 में ये कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी। अपने इस ट्वीट में तरण आदर्श ने एक वीडियो भी शेयर किया। वीडियो में लिखा- 'बिना लीजेंड के हम एक लीजेंडरी फिल्म बनाने का कैसे ट्राई कर सकते है' वहीं, साउथ एक्टर प्रभास ने भी यही वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की। प्रभास ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'फाइनली, सपना सच होने जा रहा है, लीजेंडरी अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस करने जा रहा हूं।'
अगर बात करें अमिताभ के प्रोजेक्ट्स के बारे में, तो उनकी झोली में अभी कई बड़े प्रोजेक्ट्स है। अमिताभ बच्चन, अयान मुखर्जी की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म 'ब्रहास्त्र' में नजर आएंगे। इस फिल्म में अमिताभ के अलावा, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और मौनी रॉय लीड रोल में दिखाई देंगी। 'ब्रहास्त्र' के अलावा वो नागराज मंजुले की फिल्म 'झुंड' में भी काम करते हुए दिखेंगे। वहीं फिल्म 'सैराट' को लेकर भी बिग बी काफी चर्चाओं में है। हाल ही में 'सैराट' का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था। इस फिल्म में इमरान हाशमी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS