KBC 15: जानें अपनी पहली फिल्म की कमाई से Amitabh Bachchan ने क्या किया था, सुपरस्टार ने किया खुलासा

KBC 15: जानें अपनी पहली फिल्म की कमाई से Amitabh Bachchan ने क्या किया था, सुपरस्टार ने किया खुलासा
X
हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी पहली कमाई को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें पहली फिल्म मिली थी तो उनके मन में ये विचार आया था कि उन्हें अपनी सारी कमाई अपने माता-पिता को दे देनी चाहिए।

Amitabh Bachchan: बिग बी के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' 15 के सेट पर नए-नए खुलासे होते रहते हैं। हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी पहली कमाई को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें पहली फिल्म मिली थी तो उनके मन में ये विचार आया कि उन्हें अपनी सारी कमाई अपने माता-पिता को दे देनी चाहिए। अमिताभ ने ये भी याद किया कि कैसे एक फिल्म ने उन्हें अपने माता-पिता को उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त करने का मौका दिया था।

दरअसल, केबीसी के सेट पर एक प्रतियोगी विवेक ने अमिताभ से पूछा कि उन्हें उनकी पहली फिल्म कब मिली, उन्होंने कहा कि हर कोई इसके बारे में सुनना पसंद करेगा। उस समय को याद करते हुए बिग बी ने बताया कि जब उन्हें पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' मिली तो उन्हें ये लगा कि इससे उन्हें जो भी मिलेगा, वो कमाई वह अपने मां-बाबूजी को दे देंगे। अमिताभ के ये बात बोलते ही वहां मौजूद दर्शकों ने ताली बजाई।

मा-बाबूजी को साथ रखने का मिल गया था जरिया

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने आगे कहा कि उन्हें एक जरिया मिल गया कि वह अपने मां-बाबूजी को बुला कर अपने पास रख लें। जो जिम्मेदरी उन्होंने निभाई। वह उन जिम्मेदारियों को अपने कंधों पर रख कर आगे उनके लिए कुछ करेंगे। अमिताभ बच्चन कोलकाता में जब नौकरी की तलाश कर रहे थे, तो वह बंबई गए उनके दोस्त टीनू आनंद से मिले। उनके दोस्त ने फिल्म निर्माता ख्वाजा अहमद अब्बास को उनका नाम सुझाया, जो अपनी फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' के लिए नए चेहरों की तलाश कर रहे थे। एक अंग्रेजी अखबार की खबर की मानें तो ख्वाजा ने अमिताभ को तभी फाइनल किया। जब उन्होंने एक्टर के पिता, महान कवि हरिवंश राय बच्चन से बात की।

साल 1969 में रिलीज हुई थी फिल्म

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ की पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' 1969 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसमें सात भारतीय क्रांतिकारियों की कहानी बताई गई थी, जो गोवा में पुर्तगाली शासन के खिलाफ उठे थे। अमिताभ ने एक कवि की भूमिका निभाई। इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यूकमर के लिए पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।

अमिताभ बच्चन के अपकमिंग प्रोजेक्ट

बिग बी के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभी वह फिलहाल 'कौन बनेगा करोड़पति' के आने वाले एपिसोड की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा वह गणपथ फिल्म में नजर आएंगे। इसमें वह टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ भी नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2023: प्रियंका चोपड़ा बेटी के लिए लेकर आईं गणपति

Tags

Next Story