अमिताभ बच्चन की इस नई कार को देख भड़के लोग, बोले- 'सोनू सूद की तरह बन जाइए'

अमिताभ बच्चन की इस नई कार को देख भड़के लोग, बोले- सोनू सूद की तरह बन जाइए
X
अमिताभ बच्चन की इस नई कार की फोटो देख सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे। लोगों ने बिग बी से कहा- 'सोनू सूद की तरह बन जाइए'

कोरोना वायरस के इस काल में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे है। अपने खुशी को लोगों की खुशी में ढूंढ रहे है। ऐसे में लोगों की उम्मीद दूसरे एक्टर्स से भी बढ़ गई है, कि वो भी लोगों की परेशानी को दूर कर उनकी मदद करें। इस बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की एक फोटो वायरल हुई, जिसे देख लोग भड़क उठे और बिग बी को ट्रोल करने लगे। अमिताभ बच्चन की इस फोटो पक लोगों का जमकर गुस्सा फूटा। बिग बी की ये फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

दरअसल, बिग बी (Amitabh Bachchan) की ये फोटो उनकी नई कार के साथ है। बच्चन परिवार के घर में एक नई कार आई है। बिग बी ने नई लग्जरी मर्सिडीज एस-क्लास कार खरीदी है। जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फोटो में अमिताभ बच्चन अपनी नई कार के साथ दिखाई दे रहे है। नई कार की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है। इस फोटो को लेकर ही लोगों ने बिग बी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने सोनू सूद (Sonu Sood) का उदाहरण देकर उन्हें सलाह दे डाली।

नई कार खरीदने पर एक यूजर ने लिखा- 'इतना ही पैसा था तो डोनेट कर देते, पैसा लेकर ऊपर थोड़ी जाओगे', तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'अभी भी एक बच्चे की तरह नई कार खरीदकर खुश हो रहे है, बड़े हो जाओ बॉस, कुछ सार्थक करो, सोनू सूद ने लोगों की मदद करने में करोड़ों खर्च कर रहे हैं और अमिताभ एक कार पर एक करोड़ खर्च करते है।' वहीं अन्य यूजर ने लिखा- 'अगर जिंदगी आपको स्टार बनाती है तो सोनू सूद की तरह बन जाइए, इनकी तरह नहीं।' आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने जो कार खरीदी है, वो कार एक सिंतबर को ही भारत में लॉन्च हुई है। इसकी कीमत 1 करोड़ 38 लाख रुपये है।

Tags

Next Story