महाराष्ट्र के भंडारा में अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चों की मौत, PM मोदी समेत बॉलीवुड सितारों ने जताया शोक

महाराष्ट्र के भंडारा में अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चों की मौत, PM मोदी समेत बॉलीवुड सितारों ने जताया शोक
X
महाराष्ट्र के भंडारा के सरकारी अस्पताल से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। बीती रात दो बजे के करीब अस्पताल के बच्चों के वार्ड में आग लग गई। इस आग में 10 नवजात बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

महाराष्ट्र के भंडारा के सरकारी अस्पताल से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। बीती रात दो बजे के करीब अस्पताल के बच्चों के वार्ड में आग लग गई। इस आग में 10 नवजात बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इन बच्चों की उम्र एक दिन से लेकर 3 महीने तक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, आईसीयू वार्ड में 17 बच्चे मौजूद थे। फायर ब्रिगेड की टीम ने जैसे-तैसे कर 7 बच्चों को बचाया। बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान एक नर्स ने जब दरवाजा खोला और कमरे में चारों तरफ धुआं ही धुआं था।

नर्स ने अस्पताल के अधिकारियों को सूचना दी और अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। इस हादसे के महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। इस ऐलान को लेकर उर्मिला मातोंड़कर ने महाराष्ट्र सरकार को धन्यवाद कहा है। वहीं देश के राष्ट्रपति समेत बॉलीवुड कलाकारों ने भी दुख व्यक्त किए।

वहीं अनुपम खेर ने लिखा- 'मेरा संवेदनाएं उन बच्चों के परिवारों के लिए है जिन्होंने हादसे में अस्पताल की आग में अपनी जान गंवाई। ये एक ऐसी त्रासदी है, जो शब्दों से परे है। उम्मीद है कि घायल जल्द ठीक हो जाएं।'

बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डीसूजा को जब इस हादसे के बारे में पता चला तो वो उस मंजर को सोचकर ही कराह उठी। उन्होंने इस पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीटर पर लिखा- 'ये बेहद दर्दनाक है...बेहद दुखद।'

वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे को लेकर कहा- 'महाराष्ट्र के भंडारा में हुए अग्नि हादसे में शिशुओं की असामयिक मृत्यु से मुझे गहरा दुख हुआ है। इस ह्रदय विदारक घटना में अपनी संतानों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।' रामनाथ कोविंद के अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताते हुए कहा- 'महाराष्ट्र के भंडारा में ह्रदय विदारक घटना हुई है। हमने कई बहुमूल्य नौजवान जिंदगियों को खो दिया। उम्मीद है घायल जल्द से जल्द स्वस्थ्य होंगे।'

Tags

Next Story