अमजद खान के भाई इम्तियाज खान का निधन, 'यादों की बारात' जैसी सुपरहिट फिल्मों में किया था काम

बॉलीवुड के गलियारों से एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, शोले के 'गब्बर' यानी अमजद खान के भाई और बॉलीवुड एक्टर इम्तियाज खान का मुंबई में निधन हो गया है। उन्होंने 77 साल की उम्र में आखिरी सांसें ली। इस की सूचना जावेद जाफरी ने ट्वीटर पोस्ट के जरिए दी। जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) ने ट्विटर पर लिखा- 'महान एक्टर इम्तियाज खान गुजर गए, हमने 'गैंग' में उनके साथ काम किया, वो शानदार अभिनेता और एक अद्भुत इंसान थे'
इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई। फिल्म ट्रेंड एनालिस्ट अतुल मोहन ने ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट में लिखा- 'हिंदी फिल्म अभिनेता इम्तियाज खान, अभिनेता जयंत के बेटे, दिवंगत अमजद खान (Amjad Khan) के भाई और फिल्म और टीवी एक्ट्रेस कृतिका देसाई के पति इम्तियाज खान का निधन हो गया, उन्हें यादों की बारात और दयावान जैसी फिल्मों में देखा गया था, हमारी प्रार्थना उनके परिवार के साथ है'
Veteran actor #ImtiazKhan passes on.
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) March 16, 2020
Worked with him in #Gang. Superb actor and wonderful human being.#RIP bhai pic.twitter.com/CPSGxD3IDH
अब इस लड़की पर भड़कती नजर आई नेहा धूपिया, 'थप्पड़' मारने की दी धमकी
इम्तियाज खान (Imtiaz Khan) एक्टर और डायरेक्टर दोनों थे। हालांकि उन्हें अपने भाई अमजद खान की तरह ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिली, फिर भी वो अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत ही लेते थे। इम्तियाज खान ने 'यादों की बारात', 'हलचल', 'प्यारा दोस्त', 'नूर जहां' और 'गैंग' जैसी शानदार फिल्में की। उन्होंने टीवी एक्ट्रेस कृतिका देसाई से शादी की। कृतिका, इम्तियाज से 25 साल छोटी है। कृतिका देसाई 'शक्तिः अस्तित्व के एहसास की', 'उतरन' और सुपरहिट शो 'सुपरहिट मुकाबला' को भी होस्ट कर चुकी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS