अमृता राव ने दिया बेटे को जन्म, सोशल मीडिया पर फैंस ने किया नामकरण

अमृता राव ने दिया बेटे को जन्म, सोशल मीडिया पर फैंस ने किया नामकरण
X
अमृता ने बेबी ब्वॉय को जन्म दिया। बेबी ब्बॉय होने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर नामों की लिस्ट भेज रहे है। फैंस चाहते है कि अमृता अपन बेटे का नाम बेहद प्यारा रखे, इसलिए वो सोशल मीडिया पर नामों की लिस्ट सेंट कर रहे है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव मां बन गई हैं। उन्होंने बेबी ब्वॉय को जन्म दिया। दोनों पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहा है। इसकी जानकारी अमृता और उनके पति अनमोल के करीबी दोस्त ने दी। करीबी दोस्त ने मीडिया को बताया कि अमृता राव और बच्चा दोनों ही हेल्दी है। परिवार में खुशी का माहौल है। सभी अमृता और अममोल को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दे रहे है। बताया ये भी जा रहा है कि अमृता की डिलीवरी के दौरान अनमोल ऑपरेशन थियेटर में उनके साथ ही थे।

अमृता राव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान अमृता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कई पोस्ट शेयर की थी। नवरात्रि के मौके पर अमृता ने अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड के बारे में कुछ बातें फैंस के साथ शेयर की थी। उन्होंने बताया कि वे प्रेंग्नेंसी के नौवें महीने में हैं और ये महीना इसलिए भी खास हो गया है क्योंकि नवरात्रि आ गई है। इस पोस्ट में उन्होंने अनमोल के साथ अपनी फोटो शेयर की थी। जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था।

बेबी ब्बॉय होने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर नामों की लिस्ट भेज रहे है। फैंस चाहते है कि अमृता अपन बेटे का नाम बेहद प्यारा रखे, इसलिए वो सोशल मीडिया पर नामों की लिस्ट सेंट कर रहे है। आपको बता दें कि अमृता राव ने साल 2016 में अनमोल के साथ शादी की थी। बात करें अगर वर्कफ्रंट की तो अमृता राव 'इश्क विश्क', 'मैं हूं ना' और 'विवाह' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी है। उनकी अब तक की आखिरी फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई राजनीतिक फिल्म 'ठाकरे' थी।

Tags

Next Story