अमृता राव ने दिखाया अपने बेटे वीर का चेहरा, हैप्पी फैमिली अनसीन फोटो को शेयर करते हुए लिखा इमोशनल नोट

अमृता राव ने दिखाया अपने बेटे वीर का चेहरा, हैप्पी फैमिली अनसीन फोटो को शेयर करते हुए लिखा इमोशनल नोट
X
हाल फिलहाल में अमृता राव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपनी छोटी सी हैप्पी फैमिली की एक बेहद ही खूबसूरत फोटो शेयर की है। इस फोटो में जहां आरजे अनमोल बेड पर लेटे हुए वीर को अपने बेटे को हवा में उठाए हुए हैं, वहीं एक्ट्रेस बेटे की ओर देखते हुए हंस रही हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव (Amrita Rao) ने पिछले काफी समय से दूरी बनायी हुई है। इस समय वह अपने पति आरजे (RJ) अनमोल (Anmol) और बेटे वीर (Veer) के साथ खूबसूरत पल बिता रही हैं। पिछले साल नवंबर में उनके घर खुशियां आयी थीं। अमृता राव का बेटा वीर आज नौ महीने का पूरा हो गया है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने पहली बार बेटे की झलक दिखाते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।

हाल फिलहाल में अमृता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपनी छोटी सी हैप्पी फैमिली की एक बेहद ही खूबसूरत फोटो शेयर की है। इस फोटो में जहां आरजे अनमोल बेड पर लेटे हुए वीर को अपने बेटे को हवा में उठाए हुए हैं। वहीं एक्ट्रेस बेटे की ओर देखते हुए हंस रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अमृता ने कैप्शन में एक बहुत ही इमोशनल नोट लिखा है। एक्ट्रेस अपने पोस्ट में लिखती हैं, "आज फ्रेंडशिप डे पर हमारे नन्हे दोस्त आप 9 महीने के हो गए !! #Veer। पहले वो 9 महीने तुम मेरे अंदर थे और आज तुमने हमारी बांहों में 9 महीने पूरे किए! हमारी दोस्ती के इन 18 महीनों में आपने अनमोल और मुझे हर एक दिन कितना कुछ सिखाया है !!"

आगे अमृता ने लिखा, "मेरे लिए सबसे संतोषजनक पार्ट तब होता है जब मैं आपके लिए सारा खाना बनाती हूं और आपको प्लेट को लिक करते हुए साफ देखती हूं और निश्चित रूप से आपको सुलाना ओलंपिक में स्वर्ण जीतने जैसा महसूस होता है!! थोड़ी सी आजादी की सांस लेने के लिए हम आपके सो जाने का जितना इंतजार करते हैं, लेकिन विश्वास मानिए उतनी ही खुशी मुझे आपके जागने पर होती है।" अपने पोस्ट को खत्म करते हुए एक्ट्रेस ने अपने पति और बेटे को फ्रैंडशिप डे विश किया है। गौरतलब है कि सात साल डेट करने के बाद साल 2016 की 15 मई को अमृता और अनमोल शादी के पवित्र बंधन में बंध गए थे। शादी के 4 साल बाद 1 नवंबर 2020 को उनके बेटे वीर का जन्म हुआ है।

Tags

Next Story