अमृता राव ने अपने बेटे का किया नामकरण, इंस्टाग्राम पर दिखाई Baby की पहली झलक

अमृता राव ने अपने बेटे का किया नामकरण, इंस्टाग्राम पर दिखाई Baby की पहली झलक
X
अमृता राव ने अपने बेटे का नामकरण किया। इंस्टाग्राम पर बेबी की पहली झलक शेयर की। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे के नाम का खुलासा भी किया।

अमृता राव ने एक नवंबर को बेबी ब्वॉय को जन्म दिया है। जिसके चलते फैंस और रिश्तेदार उन्हें जमकर बधाईयां दे रहे है। बधाईयों का सिलसिला अभी तक जारी है। फैंस की डिमांड थीं कि अमृता अपने बेटे की फोटो जल्द ही अपलोड करें। फैंस की ये डिमांड अब अमृता ने कुछ हद तक पूरी कर दी है। अमृता राव और उनके पति आरजे अनमोल ने बेटे के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।

ये फोटो अब इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। फोटो में क्यूट बेबी की पूरी फोटो तो नहीं है। लेकिन फिर भी लोगों को ये फोटो काफी पसंद आ रही है। फोटो में अमृता, उनके पति अनमोल और बेबी का हाथ नजर आ रहा है। इस फोटो को अमृता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। यही नहीं, इस पोस्ट में अमृता ने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है।अनमोल ने अपने पोस्ट में लिखा- 'दुनिया को हैलो, मिलिए हमारे बेटे वीर से, वो आपसे अपने पहले BroFist लुक में है। अपना आशीर्वाद बनाए रखिए, अमृता राव और आरजे अनमोल'

आपको बता दें कि 15 मई 2016 को अमृता और अनमोल ने गुपचुप तरीके से शादी की थी। उनकी शादी में खास लोग ही शामिल हुए थे। शादी से पहले अमृता और अनमोल ने एक-दूसरे को करीब सात साल तक डेट किया। शादी के चार साल बाद अमृता राव के घर किलकारियां गूंजी। अमृता राव ने गर्भवती होने की बात को लंबे समय तक छिपाए रखा और नौवें महीने में सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। वर्कफ्रंट की बात करें तो अब तक की अमृता की आखिरी फिल्म 'ठाकरे' थी। इस फिल्म में उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम किया था।

Tags

Next Story