अमृता राव ने किया खुलासा- 'मां बनने के बाद उन्हें क्या-क्या झेलनी पड़ रही परेशानियां?'

अमृता राव ने किया खुलासा- मां बनने के बाद उन्हें क्या-क्या झेलनी पड़ रही परेशानियां?
X
Amrita Rao: एक इंटरव्यू में अमृता राव ने बताया कि मां बनना आसान नहीं है। पिंकविला दिए इंटरव्यू में अमृता राव ने कहा कि मैं अपने बेटे के लिए पूरी रात जागती रहती हूं। ताकि मैं उसे दूध पिला संकू।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव हाल ही में अपने बच्चे को जन्म दिया था। अमृता राव ने मां बनने के बाद अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और उनके सामने क्या-क्या परेशानी आई, ये भी शेयर किया। एक इंटरव्यू में अमृता राव ने बताया कि मां बनना आसान नहीं है। पिंकविला दिए इंटरव्यू में अमृता राव ने कहा कि मैं अपने बेटे के लिए पूरी रात जागती रहती हूं। ताकि मैं उसे दूध पिला संकू। ये आपकी शिफ्ट खत्म होने जैसा नहीं है और आपको दिन में सोना पड़ता है।

आपको बता दें कि अमृता ने अपने बेटे का नाम वीर रखा है। वीर के बारे में बात करते हुए अमृता ने बताया कि हर दिन वीर का खानपान जारी रहता है। मुझे अब अपने आपको दूसरी प्रायोरिटी में रखना होता है। मुझे मां का रोल सबसे ज्यादा टफ लगता है। हर रोज एक नए रूप में खुद को ढालना होता है। बच्चे की खुशी के लिए हर छोटी-छोटी बात को इग्नोर भी करना पड़ता है। चाहे वो आपकी नींद हो या कुछ और...'

अपने पति अनमोल की तारीफ करते हुए अमृता राव इंटरव्यू में कहती है कि अनमोल एक हैंडसम डैड है। वो वीर को नहलाने का काम करते है। जब मुझे मदद की जरूरत होती है, वो हर वक्त मेरा साथ देते थे। वो वीर का डायपर भी बदलते है और मेरे बिना भी वीर को संभाल सकते है। मैं उन्हें वीर की जापा-पापा कहती हूं। आपको बता दें कि अमृता राव और आरजे अनमोल ने 7 साल तक डेट करने के बाद साल 2016 में शादी की थीं। दोनों के लव अफ़ेयर की शुरुआत तब हुई थी, जब अमृता अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए अनमोल के रेडियो शो पर पहुंची थीं।

Tags

Next Story