अनन्या पांडे का बेसुरा गाना सुनकर बहन रायसा के कानों से निकला खून, बोली- गाना बंद करो

अनन्या पांडे का बेसुरा गाना सुनकर बहन रायसा  के कानों से निकला खून, बोली- गाना बंद करो
X
अनन्या को सिंगिग का बहुत शौक है। लेकिन उनके इस शौक से उनके घरवाले बहुत परेशान हैं। अनन्या का गाना गाने का शौक लोगो पर बहुत भारी पड़ जाता है। उनका गाना सुनने वाले के कानों से खून निकलने लगता...

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2(Student of the Year 2) से बॉलीवुड(BollyWood) में कदम रखने वाली अनन्या पांडे(Ananya Panday) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। आए दिन वह अपनी गॉर्जियस फोटोज़ सोशल मीडिया(Social Media) पर शेयर करके सेंशेसन बनी रहती है। इतना ही नहीं वह अपनी वर्क लाइफ के साथ- साथ अपनी पर्सनल लाइफ के बारें में भी सोशल मीडिया अपडेटस देती रहती हैं। अनन्या की एक्टिंग स्किल के बारें में तो सभी जानते है पर क्या आपने कभी उन्हें गाना गाते सुना हैं।

आपको बता दें कि अनन्या को सिंगिग का बहुत शौक है। लेकिन उनके इस शौक से उनके घरवाले बहुत परेशान हैं। अनन्या का गाना गाने का शौक लोगो पर बहुत भारी पड़ जाता है। उनका गाना सुनने वाले के कानों से खून निकलने लगता है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं ये तो अनन्या की बहन रायसा ने कहा हैं। अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।


जिसमें रायसा ने अपनी बड़ी बहन को मैसेज किया है कि- गाना बंद करो मेरे कानों से खून निकल रहा है। अनन्या ने अपनी बहन के इस मैसज का रिप्लाई अलग अंदाज़ में इंस्टाग्राम स्टोरी में दिया है। स्टोरी में अनन्या ने लिखा है तुम्हारे साथ चैट करना हमेशा अच्छा लगता है। अनन्या की इंस्टा स्टोरी देखकर उनके फैंस को पता चल गया है कि वह बेसुरा गाती हैं।

अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या ने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपना नाम बना लिया है। बॉलीवुड में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 उनकी डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म में अनन्या के साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया लीड रोल में नजर आए थे। इसके बाद उन्हें ईशान खट्टर के साथ खाली-पीली में देखा जा चुका हैं। इन दिनों अनन्या शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा अनन्या पांडे जल्द ही विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म लाइगर में नजर आने वाली हैं। यह अनन्या के अब तक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म होगी। उन्होंने लाइगर की शूटिंग पूरी कर ली है। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Tags

Next Story