अनन्या पांडे के Pet Dogs की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, इतने पैसों में लग्जरी चीजों की कर लेंगे शॉपिंग

अनन्या पांडे के Pet Dogs की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, इतने पैसों में लग्जरी चीजों की कर लेंगे शॉपिंग
X
अनन्या पांडे के पास जो पालतू डॉगीज है, उनकी कीमत क्या आप जानते है। अगर आप इन डॉगीज की कीमत के बारे में सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरूआत पिछले साल ही की है और कुछ ही समय में वो लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो गई। अब तक अनन्या चार फिल्में कर चुकीं है। इसके अलावा, वो कई इवेंट और विज्ञापन भी कर रही है। फैंस अनन्या पांडे के एक्टिंग से ज्यादा उनकी सादगी पर मरते है। अनन्या पांडे की लाइस्टाइल बेहद सादगी से भरी हुई है। अनन्या पांडे को जानवरों से बेहद प्यार है। वो डॉग लवर भी है।

अनन्या पांडे के पास एक नहीं बल्कि कई डॉग्स है। जिनके साथ वो अपना समय गुजारती है। आज रविवार का दिन वो अपने पालतू डॉगीज के साथ बिता रही है। इसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की। फोटो में अनन्या लाइट वॉयलेट कलर का क्रॉप टॉप और वाइट कलर की जीन्स में नजर आ रही है। इस लुक में वो बेहद प्यारी लग रही है। वहीं इसी फोटो में उनके दो प्यारे-प्यारे पालतू डॉगीज भी नजर आ रहे है। जिनके साथ अनन्या अपना समय बिता रही है।


अनन्या पांडे के पास जो पालतू डॉगीज है, उनकी कीमत क्या आप जानते है। अगर आप इन डॉगीज की कीमत के बारे में सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे। अनन्या पांडे के साथ नजर आ रहा ये बड़ा डॉगी Labrador Retriever की नस्ल का है और भारत के बाजारों में इसकी कीमत एक लाख से भी ज्यादा है। तो वहीं अनन्या पांडे के साथ दिख रहा दूसरा क्यूट सा डॉगी, वो Havanese Dog की नस्ल का है और इसकी भारतीय बाजारों में कीमत 80 हजार से 95 हजार रुपए तक है।

Tags

Next Story