'पति पत्नी और वो' के चक्कर में फंसे कार्तिक आर्यन, कैसे खुद को निकालेंगे झंझट से बाहर ?

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) काफी चर्चा में है। फैंस दोनों की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए बेताब है। फिल्म का फर्स्ट लुक (Pati Patni Aur Woh First Look) जारी हो चुका है। फिल्म के पहले पोस्टर को अनन्या पांडे ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Ananya Panday Instagram) पर शेयर किया है। पोस्टर में सिर्फ कार्तिक आर्यन ही दिखाई दे रहे है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म के बाकि पोस्टर में अनन्या पांडे को जगह मिले।
पोस्टर (Pati Patni Aur Woh First Poster) की बात करें तो कार्तिक आर्यन एक आम आदमी के लुक में है, जो 9 से 5 की शिफ्ट वाली जॉब करता है। पोस्टर में कार्तिक आर्यन मूंछ लगाए नजर आ रहे है। कार्तिक आर्यन आंख मारते हुए दिकाई दे रहे है। कंधे पर ऑफिस बैग और हाथ में घड़ी... और बाइक पर ऑफिस जाते कार्तिक आर्यन.. पोस्टर पर लिखा है 'पति'.. और ऊपर की तरफ लिखा है- 'लीजिए खत्म हो गया इंतजार, आ गए हालत के शिकार'..
View this post on InstagramChintu Tyagi on a diet!! Enjoying Lucknow ka laajawaab khana😋 #PatiPatniAurWoh
A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on
अनन्या पांडे ने भी इस पोस्टर (Ananya Panday Photos) को शेयर करते हुए लिखा- 'लीजिए खत्म हो गया इंतजार, आ गए हालत के शिकार... मिलिए चिंटू त्यागी से'.... आपको बता दें कि फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे (Ananya Panday Kartik Aaryan) के अलावा, भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी मुख्य किरदार में है। इस फिल्म का पहले शेडयूल की शूटिंग पूरी हो गई है.. बाकि शूटिंग को भी पूरा किया जा रहा है। ये फिल्म 1978 में आई 'बी आर चोपड़ा' की फिल्म (Baldev Raj Chopra Films) का रिमेक है।
इस फिल्म को मुदस्सर अजीज (Mudassar Aziz) डायरेक्ट कर रहे है जबकि भूषण कुमार (Bhushan Kumar) इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है। ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज (Pati Patni Aur Woh Relasing Date) होगी। आपको बता दें कि फिल्म में पति का किरदार निभा रहे कार्तिक आर्यन 'लुका छिपी' (Luka Chuppi) मूवी में नजर आए थे, उनके साथ इस फिल्म में कृति सेनन (Kriti Sanon) भी नजर आई थी। वहीं 'वो' का किरदार निभा रही अनन्या पांडे 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student of the Year 2) मूवी में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ऑपोजिट रोल में थे। इसके अलावा, भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सांड की आंख' (Saand Ki Aankh Release) दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS